Varanasi Rajghat Bridge Closed : 13 जनवरी तक पूरी तरह बंद रहेगा राजघाट पुल, वाहनों के लिए जारी नया डायवर्जन प्लान

Varanasi Rajghat Bridge Closed : वाराणसी में राजघाट पुल 13 जनवरी 2026 तक पूरी तरह बंद रहेगा। मालवीय पुल की मरम्मत के चलते प्रशासन ने वाहनों के लिए नया डायवर्जन रूट जारी किया है। जानिए पूरी ट्रैफिक व्यवस्था।

Varanasi Rajghat Bridge Closed : वाराणसी में यातायात व्यवस्था से जुड़ी एक अहम सूचना सामने आई है। मालवीय पुल (राजघाट पुल) पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण 23 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक पुल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस दौरान पैदल यात्रियों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

Varanasi Rajghat Bridge Closed : क्यों बंद किया गया राजघाट पुल?

जिला प्रशासन के अनुसार, राजघाट पुल पर ड्रेनेज स्पाउट और एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।

Varanasi Rajghat Bridge Closed : पैदल यात्रियों के लिए व्यवस्था

नमो घाट से पड़ाव और पड़ाव से नमो घाट की ओर केवल पैदल यात्रियों को ही आने-जाने की अनुमति होगी

Varanasi Rajghat Bridge Closed : वैकल्पिक मार्ग (Diversion Route) – जानिए पूरी व्यवस्था

सामने घाट पुल से गुजर सकेंगे दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, हल्के चार पहिया वाहन, एंबुलेंस। शव वाहन विश्व सुंदरी पुल से अनिवार्य रूप से गुजरेंगे। बड़े चार पहिया वाहन, स्कूल बस, इलेक्ट्रिक बस, ट्रैवलर, मालवाहक वाहन, रामनगर से वाराणसी शहर आने-जाने वाले भारी वाहन, चंदौली से वाराणसी आने-जाने वाले भारी वाहन रामनगर चौराहा, टेंगड़ा मोड़, विश्व सुंदरी पुल और डाफी टोल प्लाजा के रास्ते आवागमन करेंगे।

Varanasi Rajghat Bridge Closed : मरीजों को राहत देने के लिए विशेष कदम

यातायात दबाव को कम करने और बीएचयू व ट्रॉमा सेंटर जाने वाले मरीजों को राहत देने के लिए ट्रॉमा सेंटर से मालवीय चौराहे के बीच लोटूबीर अंडरपास पर जर्सी बैरियर लगाए जाएंगे।

Varanasi Rajghat Bridge Closed : सुरक्षा व निगरानी व्यवस्था

यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए कोतवाली सर्किल, रामनगर सर्किल और लंका सर्किल के प्रभारी अधिकारी मौके पर तैनात रहेंगे।

Varanasi Rajghat Bridge Closed : प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित डायवर्जन रूट का पालन करें। अनावश्यक यात्रा से बचें। ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *