Congress PM Face 2029 : कांग्रेस के पीएम फेस को लेकर सस्पेंस बढ़ा। सांसद इमरान मसूद के बयान से प्रियंका गांधी के नाम की चर्चा तेज, राहुल गांधी को लेकर भी बड़ा संकेत।
Congress PM Face 2029 : सांसद इमरान मसूद के बयान से दिल्ली से लखनऊ तक सियासी हलचल
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर एक बार फिर सियासी बहस तेज हो गई है। 2029 के लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक यह लगभग तय माना जा रहा था कि कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे। लेकिन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद **इमरान मसूद के एक बयान ने इस धारणा को चुनौती दे दी है।

Congress PM Face 2029 : इमरान मसूद के बयान से बढ़ी सियासी गर्मी
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रियंका गांधी वाड्रा पर लगाए गए आरोप—कि वह गाजा पर तो बोलती हैं लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चुप रहती हैं—का जवाब देते हुए इमरान मसूद ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को पहले प्रधानमंत्री बना दीजिए, फिर देखिए वह इंदिरा गांधी की तरह कैसे जवाब देती हैं। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया कि क्या कांग्रेस अब राहुल गांधी के बजाय प्रियंका गांधी वाड्रा को पीएम फेस के तौर पर आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है?
Congress PM Face 2029 : राहुल-प्रियंका को अलग-अलग देखना गलत- इमरान मसूद
जब सांसद से पूछा गया कि यदि प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री बनती हैं तो राहुल गांधी की भूमिका क्या होगी, इस पर इमरान मसूद ने कहा कि राहुल और प्रियंका को अलग-अलग मत देखिए। ये दोनों इंदिरा गांधी के पोते-पोतियां हैं। ये चेहरे पर दो आंखों की तरह हैं। उनके इस बयान से साफ है कि कांग्रेस के भीतर नेतृत्व को लेकर कोई टकराव नहीं दिखाया जा रहा, लेकिन पीएम फेस को लेकर अटकलें जरूर तेज हो गई हैं।
Congress PM Face 2029 : बांग्लादेश मुद्दे से जुड़ा है पूरा विवाद

यह पूरा विवाद बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति से भी जुड़ा है। वहां शेख हसीना सरकार को हटाने वाले छात्र आंदोलनों के प्रमुख नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। असम के कछार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर निषेधाज्ञा लागू की गई है।दक्षिण-पश्चिमी शहर खुलना में छात्र आंदोलन के एक और नेता मोतालेब सिकदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इन घटनाओं के बाद बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था को लेकर अंतरराष्ट्रीय चिंता बढ़ी है।
Congress PM Face 2029 : संयुक्त राष्ट्र की भी चिंता

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बांग्लादेश में एक हिंदू नागरिक की हत्या और अन्य हिंसक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इससे भारत की घरेलू राजनीति में भी इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है।
Congress PM Face 2029 : कांग्रेस के लिए क्या संकेत?
हालांकि कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक तौर पर 2029 के लिए प्रधानमंत्री पद के चेहरे की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन इमरान मसूद जैसे वरिष्ठ नेताओं के बयान यह संकेत जरूर दे रहे हैं कि पार्टी के भीतर प्रियंका गांधी वाड्रा की भूमिका को लेकर गंभीर मंथन चल रहा है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस नेतृत्व इस बयान को व्यक्तिगत राय मानती है या आने वाले समय में पार्टी की रणनीति में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलता है।