Radhika Apte South Film Industry : साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पैडिंग को लेकर असहज अनुभव, राधिका आप्टे का चौंकाने वाला खुलासा

Radhika Apte South Film Industry : साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम के दौरान ब्रेस्ट और बम पर ज्यादा पैडिंग लगाने को कहा गया था, राधिका आप्टे ने किया चौंकाने वाला खुलासा। पढ़ें पूरी खबर।

Radhika Apte South Film Industry : बॉलीवुड और ओटीटी की दमदार अदाकारा राधिका आप्टे एक बार फिर अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के अपने अनुभव साझा करते हुए एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘साली मोहब्बत’ और फिल्म ‘रात अकेली है- द बंसल मर्डर्स’ को लेकर सुर्खियों में चल रहीं राधिका आप्टे ने अभिनेता दिव्येंदु शर्मा के साथ बातचीत के दौरान बताया कि साउथ इंडियन फिल्मों में काम करना उनके लिए कई बार बेहद असहज और मुश्किल भरा रहा।

Radhika Apte South Film Industry : “मेरे ब्रेस्ट और बम में ज्यादा पैडिंग चाहते थे…”

राधिका आप्टे ने बातचीत में बताया कि उन्होंने कुछ साउथ इंडियन फिल्में केवल इसलिए कीं क्योंकि उस समय उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि साउथ इंडस्ट्री में बेहतरीन सिनेमा भी बनता है, लेकिन कुछ प्रोजेक्ट्स में उनका अनुभव काफी परेशान करने वाला रहा।

एक घटना को याद करते हुए राधिका ने कहा कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हम एक छोटे से कस्बे में थे और मुझे तब एहसास हुआ कि मैं सेट पर अकेली महिला हूं। मेकर्स चाहते थे कि मेरे ब्रेस्ट और बम पर और पैडिंग लगाई जाए। वे बार-बार कहते थे—‘और पैडिंग लगाओ अम्मा! राधिका ने आगे कहा कि उस वक्त पूरी यूनिट में केवल पुरुष थे, न उनके साथ कोई मैनेजर था और न ही कोई एजेंट। मैं सोचती थी कि और कितना गोल बनाएंगे? मैंने डायरेक्टर से साफ कह दिया कि मैं पैडिंग नहीं लगाऊंगी। तब मुझे पहली बार एहसास हुआ कि माहौल कितना असहज है।

Radhika Apte South Film Industry : साउथ फिल्मों में कर चुकी हैं काम

गौरतलब है कि राधिका आप्टे ने कई बड़ी साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया है। वे तमिल सिनेमा की फिल्मों ‘ऑल इन ऑल अझगु राजा’, ‘वेट्री सेल्वन’ और रजनीकांत स्टारर ‘कबाली’ में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने तेलुगु सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण के साथ फिल्म ‘लीजेंड’ में भी अभिनय किया था।

Radhika Apte South Film Industry : इंडस्ट्री पर उठे सवाल

राधिका आप्टे का यह बयान एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में महिला कलाकारों के साथ होने वाले बॉडी शेमिंग, असमान व्यवहार और असुरक्षित माहौल पर बहस छेड़ रहा है। उनके इस खुलासे को सोशल मीडिया पर भी काफी समर्थन मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *