Bangladesh Political Unrest : बांग्लादेश में हिंसा के बाद हालात बेकाबू- हिंदू युवक की लिंचिंग में 10 गिरफ्तार, भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ी, आया यूनुस का बयान

Bangladesh Political Unrest : बांग्लादेश में शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद हालात बेकाबू हैं। हिंदू युवक की लिंचिंग में 10 गिरफ्तार, भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ी और अंतरिम सरकार का बयान सामने आया।

Bangladesh Political Unrest : बांग्लादेश राजनीतिक अशांति- बड़े अपडेट्स

Bangladesh Political Unrest के बीच बांग्लादेश में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद देशभर में राजनीतिक, सामाजिक और सांप्रदायिक तनाव चरम पर पहुंच गया है। राजधानी ढाका से लेकर सिलहट और चटगांव तक विरोध प्रदर्शन, हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियां सामने आ रही हैं।

Bangladesh Political Unrest : भारतीय सहायक उच्चायोग और वीजा केंद्र की सुरक्षा कड़ी

बांग्लादेश राजनीतिक अशांति

तनाव को देखते हुए सिलहट स्थित भारतीय सहायक उच्चायोग कार्यालय और वीजा आवेदन केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
शनिवार से ही सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है, जिसमें भारतीय सहायक उच्चायोग, उच्चायोग अधिकारी का आवास एवं वीजा आवेदन केंद्र शामिल हैं। हादी की मौत के बाद ‘इंकलाब मंच’ और गणो अधिकार परिषद जैसे संगठनों ने भारत विरोधी प्रदर्शन किए। सिलहट के शहीद मिनार के सामने नारेबाजी हुई, जिसमें “भारत विरोधी” नारे भी लगाए गए। चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायोग के आवास पर पथराव की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।

Bangladesh Political Unrest : शरीफ उस्मान हादी की हत्या से भड़की आग

बांग्लादेश राजनीतिक अशांति

32 वर्षीय शरीफ उस्मान हादी, जो पिछले वर्ष छात्र आंदोलन के प्रमुख चेहरे थे, पर 12 दिसंबर को ढाका के बिजॉयनगर इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान नकाबपोश हमलावरों ने सिर में गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल हादी को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Bangladesh Political Unrest : हादी की मौत के बाद देशभर में उग्र प्रदर्शन, मीडिया संस्थानों पर हमले, अखबार कार्यालयों में आगजनी, सड़कों पर हिंसा और पथराव जैसी घटनाएं सामने आई हैं।

Bangladesh Political Unrest : भारी सुरक्षा में अंतिम संस्कार, सरकार को अल्टीमेटम

हादी का अंतिम संस्कार ढाका विश्वविद्यालय के पास राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की समाधि के समीप भारी सुरक्षा के बीच किया गया।
हजारों समर्थकों ने शामिल होकर नारे लगाए—

“दिल्ली या ढाका—ढाका, ढाका”
“भाई हादी का खून व्यर्थ नहीं जाएगा”

हादी की पार्टी ने अंतरिम सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और हत्या के दोषियों की गिरफ्तारी में ठोस प्रगति की मांग की है।

Bangladesh Political Unrest : हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की लिंचिंग, 10 गिरफ्तार

बांग्लादेश राजनीतिक अशांति

इसी बीच मैमनसिंह जिले से सामने आई एक और भयावह घटना ने सांप्रदायिक तनाव को और गहरा कर दिया।
25 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को कथित ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद शव को पेड़ से लटकाकर आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस और रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने 10 लोगों को गिरफ्तार एवं कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। अंतरिम सरकार ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। इस घटना ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Bangladesh Political Unrest : यूनुस का बयान

अंतरिम सरकार से जुड़े वरिष्ठ नेता यूनुस ने कहा कि हिंसा और सांप्रदायिक उन्माद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *