Divyang Cricket Tournament Varanasi : वाराणसी में दिव्यशक्ति सुगम्य भारत ट्रॉफी का भव्य अनावरण किया गया। बीएचयू में 20 से 22 दिसंबर तक 6 राज्यों के दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा।
Divyang Cricket Tournament Varanasi : दिव्यांग खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए “दिव्यशक्ति सुगम्य भारत ट्रॉफी” का भव्य अनावरण वाराणसी में किया गया। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और विदर्भ—इन छह राज्यों के सेंट्रल जोन की यह प्रतिष्ठित दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता 20, 21 और 22 दिसंबर 2025 को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता का भव्य अनावरण भेलुपुर स्थित एक कॉम्प्लेक्स में सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
Divyang Cricket Tournament Varanasi : इन गणमान्य लोगों की रही विशेष उपस्थिति
ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम में भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, अशोक चौरसिया (महामंत्री, भाजपा काशी क्षेत्र), रवि चौहान एवं अभय प्रताप (बीसीसीआई से संबद्ध डिफरेंटली एबल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया), डॉ. संजय चौरसिया (महासचिव, ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन) तथा डॉ. उत्तम ओझा (अध्यक्ष, ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन) ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी का अनावरण किया।
Divyang Cricket Tournament Varanasi : नवरतन राठी बोले — दिव्यांग सशक्तिकरण से ही विकसित भारत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवरतन राठी ने कहा कि दिव्यांगजनों को सशक्त किए बिना विकसित भारत की परिकल्पना संभव नहीं है। ऐसे आयोजनों से दिव्यांग खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है।
Divyang Cricket Tournament Varanasi : काशी बनी दिव्यांग सशक्तिकरण का मॉडल

भाजपा काशी क्षेत्र के महामंत्री अशोक चौरसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से काशी आज दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण का एक आदर्श मॉडल बनकर उभरी है।
Divyang Cricket Tournament Varanasi : 6 राज्यों के 100 दिव्यांग खिलाड़ी, 7 टी-20 मुकाबले
ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव डॉ. संजय चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता डिफरेंटली एबल क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के सौजन्य से आयोजित की जा रही है, जो बीसीसीआई की मान्यता प्राप्त इकाई है। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में छह राज्यों के लगभग 100 दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेंगे। कुल 7 टी-20 मैच, जिनमें फाइनल मुकाबला भी शामिल है।
Divyang Cricket Tournament Varanasi : एशिया कप का मिलेगा मौका
संस्था के अध्यक्ष डॉ. उत्तम ओझा ने बताया कि टी-20 मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भविष्य में आयोजित होने वाले दिव्यांग क्रिकेट एशिया कप में खेलने का अवसर मिलेगा।
Divyang Cricket Tournament Varanasi : अन्य प्रमुख उपस्थित लोग
इस अवसर पर डॉ. मनोज तिवारी, प्रदीप राजभर, सुबोध राय, प्रदीप सोनी, शैलेन्द्र मिश्रा सहित कई दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।