Donald Trump Tariff Statement : डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने 10 महीनों में 8 युद्ध खत्म किए और टैरिफ को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया। जानिए ट्रंप के भाषण, टैरिफ नीति और बाइडेन पर लगाए गए आरोपों की पूरी खबर।
Donald Trump Tariff Statement : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। राष्ट्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने बड़ा दावा किया कि उन्होंने सिर्फ 10 महीनों के भीतर 8 युद्धों को समाप्त कराया। इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपनी टैरिफ नीति को दिया, जिसे उन्होंने “अपना सबसे पसंदीदा शब्द” बताया। 79 वर्षीय ट्रंप ने कहा कि टैरिफ केवल आर्थिक हथियार नहीं, बल्कि वैश्विक दबाव बनाने का सबसे प्रभावी तरीका है। उनके मुताबिक, इसी नीति के कारण कई देशों को बातचीत की मेज पर आना पड़ा और लंबे समय से चल रहे टकराव खत्म हुए।
Donald Trump Tariff Statement : 2026 एजेंडे में गिनाईं उपलब्धियां
अपने 2026 के एजेंडे को सामने रखते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके नेतृत्व में अमेरिका की वैश्विक ताकत दोबारा स्थापित हुई है। उन्होंने दावा किया कि ईरान से जुड़े परमाणु खतरे को समाप्त किया गया। गाजा संघर्ष को रोका गया, जिससे वहां शांति का माहौल बना। बंधकों की रिहाई सुनिश्चित की गई, चाहे वे जीवित हों या मृत। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों और विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप के ये दावे हकीकत से ज्यादा राजनीतिक बयानबाजी हो सकते हैं।

Donald Trump Tariff Statement : महंगाई पर चुप्पी, टैरिफ से कमाई पर जोर
अमेरिका में बढ़ती महंगाई और आयातित वस्तुओं की कीमतों में इजाफे के बावजूद ट्रंप ने इन मुद्दों पर ज्यादा चर्चा नहीं की। उन्होंने कहा कि टैरिफ से अमेरिका को रिकॉर्ड राजस्व मिला। इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूत हुई। रिपब्लिकन पार्टी द्वारा पास किए गए टैक्स कट कानूनों से आम नागरिकों और कारोबारियों को राहत मिली।
Donald Trump Tariff Statement : कई देशों पर लगाया गया टैरिफ

ट्रंप प्रशासन के दौरान कनाडा, मैक्सिको, ब्राजील और भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाए गए। ट्रंप का दावा है कि इससे अमेरिकी उद्योगों को संरक्षण मिला। घरेलू रोजगार के अवसर बढ़े। वहीं आलोचकों का कहना है कि इन फैसलों से वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ा और आम जनता पर महंगाई का बोझ पड़ा।
Donald Trump Tariff Statement : लोकप्रियता में गिरावट, फिर भी आक्रामक रुख
हालिया सर्वे में सामने आया है कि बहुत कम अमेरिकी नागरिक ट्रंप की आर्थिक नीतियों से संतुष्ट हैं। इसके बावजूद ट्रंप ने अपने भाषण में लोकप्रियता में गिरावट को लेकर कोई सफाई नहीं दी।
Donald Trump Tariff Statement : बाइडेन और कमला हैरिस पर हमला

अपने संबोधन में ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समस्याएं पिछली डेमोक्रेट सरकार की देन हैं। आव्रजन संकट, महंगाई और सामाजिक अस्थिरता के लिए बाइडेन सरकार जिम्मेदार है। वह अब अमेरिका को दोबारा पटरी पर लाने का काम कर रहे हैं।
Donald Trump Tariff Statement : डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान न सिर्फ अमेरिका, बल्कि वैश्विक राजनीति में भी नई बहस छेड़ रहा है। जहां समर्थक इसे मजबूत नेतृत्व का उदाहरण बता रहे हैं, वहीं आलोचक इसे बढ़ा-चढ़ाकर किया गया दावा मान रहे हैं।