Kashi Vishwanath Dham Renovation Anniversary : काशी विश्वनाथ धाम के नविनीकरण की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर वाराणसी में आध्यात्मिक उन्नति, जनकल्याण और राष्ट्रीय समृद्धि के लिए जयादि एवं अप्रतिरथ मंत्रों के साथ विशेष वैदिक हवन का आयोजन किया गया।
Kashi Vishwanath Dham Renovation Anniversary : आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को श्री काशी विश्वनाथ धाम के नविनीकरण की चतुर्थ वर्षगांठ के पावन अवसर पर धाम परिसर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान का भव्य आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक अवसर पर मंदिर न्यास की ओर से विधिवत वैदिक परंपरा के अनुसार हवन–पूजन संपन्न कराया गया, जिसमें धाम की उन्नति, लोक कल्याण और राष्ट्र की मंगल कामना की गई।मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए धाम के डिप्टी कलेक्टर श्री शंभु शरण जी ने जयादि मंत्र एवं अप्रतिरथ मंत्र के माध्यम से विशेष हवन–पूजन का नेतृत्व किया। यह अनुष्ठान 11 वैदिक शास्त्रियों की पावन सान्निध्य में पूर्ण वैदिक विधि-विधान से संपन्न हुआ।

Kashi Vishwanath Dham Renovation Anniversary : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जयादि और अप्रतिरथ मंत्रों का प्रयोग देवताओं द्वारा असुरों पर विजय प्राप्त करने के लिए किया गया था। इन्हीं मंत्रों की दिव्य ऊर्जा के माध्यम से काशी विश्वनाथ धाम की निरंतर प्रगति, समाज के कल्याण और राष्ट्र की समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर धाम परिसर में आध्यात्मिक वातावरण व्याप्त रहा। वैदिक मंत्रोच्चार और हवन की अग्नि से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं और उपस्थित जनों ने इस अनुष्ठान को सनातन परंपरा के संरक्षण और आध्यात्मिक चेतना के विस्तार का प्रतीक बताया।

Kashi Vishwanath Dham Renovation Anniversary : मंदिर न्यास द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम श्री काशी विश्वनाथ धाम के नविनीकरण के चार सफल वर्षों की आध्यात्मिक उपलब्धियों को दर्शाता है। बीते चार वर्षों में धाम ने न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना के वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी पहचान और सुदृढ़ की है। यह आयोजन सनातन संस्कृति, वैदिक परंपराओं और राष्ट्र की आध्यात्मिक विरासत के संरक्षण के प्रति मंदिर न्यास की प्रतिबद्धता का सशक्त संदेश देता है।