Fake Cough Syrup Case : नकली कफ सिरप कांड में ईडी की बड़ी कार्रवाई- वाराणसी सहित 25 ठिकानों पर छापेमारी

Fake Cough Syrup Case : वाराणसी में नकली कफ सिरप कांड पर ईडी की बड़ी कार्रवाई। शुभम जायसवाल और दिवेश जायसवाल के ठिकानों सहित देशभर के 25 स्थानों पर छापेमारी। 100 करोड़ के अवैध कोडीन सिरप कारोबार का खुलासा।

Fake Cough Syrup Case : नकली कफ सिरप कांड: ईडी की देशभर में बड़ी कार्रवाई, वाराणसी में शुभम और दिवेश जायसवाल के घर छापे

Fake Cough Syrup Case : प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार से जुड़े बड़े सिंडिकेट पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह समन्वित छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई देशभर के कुल 25 ठिकानों पर की गई, जिसमें वाराणसी के साथ लखनऊ, अहमदाबाद, जौनपुर, सहारनपुर और रांची शामिल हैं।

Fake Cough Syrup Case : वाराणसी में सरगना शुभम जायसवाल के कई ठिकानों पर छापा

ईडी की टीम ने इस अवैध नेटवर्क के मुख्य संचालक शुभम जायसवाल के वाराणसी स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी जिन स्थानों पर हुई, वे इस प्रकार हैं-आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित शुभम का पैतृक निवास, बादशाह बाग कॉलोनी का नया मकान, उससे जुड़ी दुकानें और गोदाम, चार्टर्ड अकाउंटेंट का कार्यालय, गिरोह से जुड़े अन्य छह से अधिक स्थान। टीम ने सभी जगहों पर दस्तावेज, लेन-देन के रिकॉर्ड और डिजिटल डेटा जब्त किए।

Fake Cough Syrup Case : दिवेश जायसवाल के ठिकानों पर भी कार्रवाई

कांड में अहम भूमिका निभाने वाले दिवेश जायसवाल (खोजवा निवासी) के दो मंजिला मकान सहित कई स्थानों पर भी जांच की गई। ईडी को यहां से भी कई ऐसे दस्तावेज मिले जो अवैध कफ सिरप नेटवर्क को विस्तार देने की पुष्टि करते हैं।

Fake Cough Syrup Case : फर्जी फर्मों का भंडाफोड़- मौके पर नहीं मिले मेडिकल स्टोर

जांच के दौरान कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमों में सूचीबद्ध कई फर्जी मेडिकल फर्मों और स्टोर का ईडी ने भौतिक सत्यापन किया। ज्यादातर फर्में कागज पर मौजूद थीं लेकिन वास्तविकता में उनका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं मिला। इन्हें केवल प्रतिबंधित सिरप की खरीद-बिक्री के लिए बनाया गया था।

Fake Cough Syrup Case : CA विष्णु कुमार का दफ्तर सील, कार्रवाई के दौरान फरार

छापेमारी के दौरान शुभम जायसवाल से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु कुमार अग्रवाल के दफ्तर पर भी छापा मारा गया। जांच शुरू होते ही CA मौके से फरार हो गया, जिसके बाद ईडी ने पूरा कार्यालय सील कर दिया। कई संदिग्ध अकाउंट बुक और डिजिटल रिकॉर्ड मिले। शुरुआती जांच में सामने आया कि पूरे फाइनेंशियल लेन-देन का प्रबंधन यही CA करता था।

Fake Cough Syrup Case : 100 करोड़ रुपये का अवैध कारोबार

जांच एजेंसियों के अनुसार इस गिरोह ने 89 लाख शीशी कोडीन युक्त कफ सिरप का लेन-देन किया। अनुमानित क़ीमत लगभग 100 करोड़ रुपये। काशी के 93 मेडिकल स्टोरों के नाम पर सिरप खरीदा गया। ज्यादातर स्टोर बाद में फर्जी पाए गए।

Fake Cough Syrup Case : नेटवर्क का विस्तार बंगाल और बांग्लादेश तक

FSDA की जांच में यह भी सामने आया कि यह नेटवर्क वाराणसी से शुरू होकर, पश्चिम बंगाल और इसके बाद बांग्लादेश तक फैला हुआ था। अवैध रूप से कोडीन सिरप की सप्लाई के लिए विशेष रूप से फर्जी फर्मों का जाल बिछाया गया था।

Fake Cough Syrup Case : कई जिलों में दर्ज मुकदमे

मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के खिलाफ कई जिलों में मामले दर्ज हैं—सोनभद्र, जौनपुर, गाजियाबाद, चंदौली, वाराणसी। ईडी अब पूरे नेटवर्क की फंडिंग, सप्लाई चेन और मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल पर विस्तृत जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *