BHU 105th Convocation 2025: विश्वविद्यालय ने 13,650 छात्रों को उपाधि प्रदान की। 29 टॉपर्स में 20 छात्राओं ने बाजी मारी। समारोह में 33 गोल्ड मेडल वितरित किए गए। पूरा कार्यक्रम स्वतंत्रता भवन में गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
BHU Convocation 2025 : BHU का 105वां दीक्षांत समारोह संपन्न- 29 टॉपर्स में 20 छात्राएं, कुल 13,650 छात्रों को मिली डिग्री
BHU Convocation 2025 : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में शुक्रवार को स्वतंत्रता भवन में 105वां दीक्षांत समारोह परंपरा, अनुशासन और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. सारस्वत और कुलपति प्रो. अजित चतुर्वेदी ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद कुलपति ने सभी विद्यार्थियों को सत्य, अनुशासन और सेवा भाव का पालन करने की शपथ दिलाई।

BHU Convocation 2025 : 13,650 छात्रों को मिली उपाधि
समारोह में इस वर्ष कुल 13,650 उपाधियां प्रदान की गईं, जिनमें शामिल हैं 7,449 स्नातक (UG), 5,889 स्नातकोत्तर (PG), 712 पीएचडी, 4 एमफिल,1 डीएससी।
BHU Convocation 2025 : टॉपर्स में छात्राओं का दबदबा – 29 में से 20 छात्राएं
जैसा हर वर्ष देखा जाता है, इस बार भी मेधावी छात्रों में लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा। 29 टॉपर्स में 20 छात्राएं, 9 छात्र।
BHU Convocation 2025 : चांसलर मेडल से सम्मानित
सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए चांसलर मेडल से सम्मानित छात्रों में शामिल तुहिन पर – बीपीए (बांसुरी), अनुराधा द्विवेदी – एमए संस्कृत। इसके अलावा 29 मेधावियों को 33 गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।

BHU Convocation 2025 : विदेशों जूद छात्रों के लिए लाइव स्ट्रीमिंग
विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह को बड़े स्तर पर प्रसारित करने की व्यवस्था की थी BHU YouTube चैनल, आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दूर-दराज के अभिभावक और विदेशों में रह रहे छात्र समारोह को लाइव देख सके।
BHU Convocation 2025 : समारोह में अनुशासन पर विशेष जोर
समारोह में बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी बल की तैनाती थी ताकि परिसर में शांति बनी रहे। विश्वविद्यालय ने डीजे, डांस या किसी अन्य मनोरंजन कार्यक्रम पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ था।

BHU Convocation 2025 : अनुपस्थित छात्रों की डिग्री डाक से भेजी जाएगी
जो छात्र किसी कारण स्थल पर उपस्थित नहीं हो पाए, उनकी डिग्री भी मंच से घोषित की गई। BHU प्रशासन ने बताया कि एक महीने के भीतर पंजीकृत डाक से सभी अनुपस्थित छात्रों की डिग्रियां भेज दी जाएंगी।
BHU Convocation 2025 : गरिमा, परंपरा और उपलब्धियों से सराबोर रहा समारोह
BHU Convocation 2025 : राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ से शुरू हुए इस समारोह में विभिन्न संकायों के प्रमुख, विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, प्रोफेसर और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। BHU ने एक बार फिर अपनी अकादमिक परंपरा, अनुशासन और उत्कृष्टता को उजागर किया तथा मेधावी छात्रों को सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस किया।