BHU Convocation 2025 : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) अपने 105वें दीक्षांत समारोह में 12 दिसंबर 2025 को कुल 13,450 डिग्रियाँ प्रदान करेगा। पद्म भूषण डॉ. वी.के. सारस्वत मुख्य अतिथि होंगे। पदकों, डिग्री वितरण और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ें।
BHU Convocation 2025 : BHU के 105वें दीक्षांत समारोह में बांटी जाएंगी 13,450 डिग्रियां, मुख्य अतिथि होंगे पद्मभूषण डॉ. वी.के. सारस्वत
BHU Convocation 2025 : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) 12 दिसंबर 2025 को अपना 105वां दीक्षांत समारोह भव्य तरीके से मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता भवन में सुबह 11 बजे शुरू होने वाले इस मुख्य कार्यक्रम में कुल 13,450 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। समारोह के मुख्य अतिथि भारत के प्रसिद्ध रक्षा वैज्ञानिक और नीति आयोग के सदस्य पद्मभूषण डॉ. विजय कुमार सारस्वत होंगे।
BHU Convocation 2025 : 29 गोल्ड मेडल मुख्य मंच से, कुल 554 मेडल वितरित होंगे
कुलपति प्रो. अजय कुमार चतुर्वेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस वर्ष मुख्य मंच से 29 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इनमें शामिल हैं—
2 चांसलर मेडल
2 स्वर्गीय महाराजा विभूति नारायण सिंह गोल्ड मेडल
27 बीएचयू मेडल। इसके अलावा विभिन्न संकायों व संस्थानों में कुल 554 मेडल प्रदान किए जाएंगे।

BHU Convocation 2025 : डिग्री वितरण का पूरा विवरण
इस वर्ष विभिन्न संकायों से पास हुए छात्रों को मिलने वाली डिग्रियां इस प्रकार हैं—
7,364 – स्नातक (UG)
5,459 – स्नातकोत्तर (PG)
712 – पीएचडी
4 – एम.फिल.
चिकित्सा संकाय – डॉक्टर ऑफ साइंस
कुलपति ने कहा, “दीक्षांत केवल डिग्री का वितरण नहीं, बल्कि छात्रों के परिश्रम और उनके नए जीवन की शुरुआत का उत्सव है। बीएचयू का प्रत्येक छात्र मजबूत नैतिक मूल्यों के साथ समाज में योगदान देता है और यहां से आजीवन भावनात्मक जुड़ाव बनाए रखता है।” उन्होंने सभी पूर्व छात्रों से विश्वविद्यालय के आधिकारिक अलुम्नाई पोर्टल www.alumni.bhu.ac.in से जुड़ने की अपील भी की।

BHU Convocation 2025 : सारस्वत कौन हैं मुख्य अतिथि डॉ. वी.के.
डॉ. विजय कुमार सारस्वत भारत के रक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित नामों में से एक हैं।
सम्मान: पद्मश्री – 1998, पद्मभूषण – 2013 ।
BHU Convocation 2025 : महत्वपूर्ण योगदान
अग्नि, पृथ्वी, धनुष, प्रहार, ब्रह्मोस जैसे मिसाइल सिस्टम में निर्णायक भूमिका, दो स्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम के स्वदेशी विकास का नेतृत्व, पूर्व सचिव – DRDO, तेजस फाइटर जेट परियोजना से जुड़े, आईएनएस अरिहंत को शुरुआती संचालन मंजूरी।

BHU Convocation 2025 : वर्तमान जिम्मेदारियां
नीति आयोग सदस्य, जेएनयू के कुलपति, मेथनॉल इकोनॉमी, स्वच्छ कोयला तकनीक, सुपरकम्प्यूटिंग, सिलिकॉन फोटोनिक्स, भारतीय माइक्रोप्रोसेसर, हाइड्रोजन ऊर्जा जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों का नेतृत्व देश-विदेश के 25 से अधिक विश्वविद्यालय उन्हें मानद डॉक्टरेट भी दे चुके हैं।
BHU Convocation 2025 : दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण
समारोह का सीधा प्रसारण निम्न प्लेटफॉर्मों पर किया जाएगा । BHU की आधिकारिक वेबसाइट – www.bhu.ac.in, यूट्यूब चैनल – @bhusocialmedia है । इसके बाद 12 से 14 दिसंबर के बीच विभिन्न संकायों और संस्थानों में उपाधि वितरण आयोजन होंगे।