Eye Checkup Camp for Journalists : वाराणसी प्रेस क्लब में बीएचयू के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अत्याधुनिक मशीनों से पत्रकारों व उनके परिजनों की आंखों की जांच की। शिविर में तीन दर्जन लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लिया। पढ़ें पूरी खबर।
Eye Checkup Camp for Journalists : पराड़कर स्मृति भवन में दर्जनों पत्रकारों ने नेत्रदान का लिया संकल्प
Eye Checkup Camp for Journalists : काशी पत्रकार संघ द्वारा संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से रविवार को पराड़कर स्मृति भवन में एक दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीएचयू (BHU) के नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा॰ आर.पी. मौर्य के नेतृत्व में वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने अत्याधुनिक मशीनों से पत्रकारों व उनके परिजनों की व्यापक नेत्र जांच की।
शिविर का शुभारंभ करते हुए डा॰ आर.पी. मौर्य ने नियमित नेत्र जांच की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि—
“समय पर आंखों की जांच न होने से कई बार बीमारियां गंभीर रूप ले लेती हैं और कई बार तो आंखों की रोशनी भी चली जाती है। विशेष रूप से मधुमेह (Diabetes) से पीड़ित लोगों को हर वर्ष नेत्र परीक्षण अवश्य कराना चाहिए।”

उन्होंने नेत्रदान को महादान बताते हुए सभी से कार्निया डोनेशन अभियान से जुड़ने की अपील की। शिविर के दौरान करीब तीन दर्जन पत्रकारों एवं परिजनों ने नेत्रदान संकल्प पत्र भरा, जो इस पहल की बड़ी सफलता मानी गई।
Eye Checkup Camp for Journalists : चिकित्सा टीम में शामिल रहे विशेषज्ञ
शिविर में बीएचयू के कई वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ उपस्थित रहे—
डॉ. संजय बसाक
डॉ. आशा
डॉ. शिवांगी सिंह
डॉ. शुभांगी गुप्ता
डॉ. प्रेरणा चौधरी
डॉ. शालिनी रंजन
प्रियंका सिंह
अमितेश चन्द्रा
आशुतोष त्रिपाठी

सभी चिकित्सकों का स्वागत काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र, महामंत्री जितेन्द्र श्रीवास्तव तथा वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
शिविर का संचालन क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह ने किया तथा संयोजक की भूमिका शंकर चतुर्वेदी ने निभाई।
Eye Checkup Camp for Journalists : बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित

कार्यक्रम में काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार, योगेश गुप्ता, केडीएन राय, बीबी यादव, राजनाथ तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश मिश्र, जयप्रकाश श्रीवास्तव, पंकज त्रिपाठी, हरीश शर्मा, कृष्ण बहादुर रावत, देवकुमार केशरी, रोहित चतुर्वेदी, अभिषेक सिंह, संजय गुप्ता, रवीन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, राजेन्द्र यादव, विजय शंकर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और उनके परिजन उपस्थित रहे।
शिविर के सफल आयोजन ने पत्रकारों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ नेत्रदान अभियान को भी नई गति दी।