Bihar Government Formation में गृह विभाग को लेकर BJP और JDU के बीच बड़ा पेच फंस गया है। BJP चाहती है कि गृह मंत्रालय उसके पास जाए, जबकि JDU इसे छोड़ने को राजी नहीं। इसी बीच शपथ ग्रहण समारोह छोटा रखने की मांग भी सामने आई है।
Bihar Government Formation: BJP-JDU में फंसा पेच, गृह विभाग को लेकर खींचतान तेज
Bihar Government Formation : बिहार में नई सरकार के गठन से पहले मंत्रालय बंटवारे को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सूत्रों के अनुसार, BJP चाहती है कि इस बार गृह विभाग उसके पास जाए, जबकि JDU इसे किसी भी परिस्थिति में छोड़ने को तैयार नहीं है।
गृह मंत्रालय पर नीतीश कुमार की पकड़ लंबे समय से रही है और इस बार भी वे इसे अपने पास रखना चाहते हैं। इसी कारण मंत्रालय वितरण पर सहमति बन नहीं पा रही है और दोनों दलों के बीच लगातार बातचीत जारी है।

Bihar Government Formation : गृह विभाग पर क्यों अड़ा है JDU
JDU का मानना है कि:
गृह विभाग राज्य की कानून–व्यवस्था की रीढ़ है।
पिछले कार्यकालों में भी यह विभाग मुख्य रूप से नीतीश कुमार के पास ही रहा है।
JDU इसे छोड़कर अपने राजनीतिक आधार को कमजोर नहीं करना चाहती।
दूसरी ओर, BJP इस बार अधिक मजबूत स्थिति में होने के कारण प्रमुख मंत्रालयों पर दावा ठोक रही है।
Bihar Government Formation : शपथ ग्रहण समारोह छोटा रखने की BJP की मांग

Bihar Government Formation : सूत्रों की जानकारी के मुताबिक, BJP ने यह भी सुझाव दिया है कि:
शपथ ग्रहण कार्यक्रम छोटा रखा जाए,
क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इसमें शामिल होंगे,
अन्य मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाए।
20 नवंबर को नई सरकार का औपचारिक शपथ ग्रहण होगा, जिसके लिए गांधी मैदान में तैयारियां तेज हैं।
मंगलवार को नीतीश कुमार ने खुद जाकर तैयारियों का जायजा भी लिया।
Bihar Government Formation : नीतीश कुमार 10वीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ
बिहार की राजनीति में बने सस्पेंस के खत्म होने के बाद यह तय हो चुका है कि:
नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे,
वे 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
Bihar Government Formation : विधायक दल की बैठकों का शेड्यूल
JDU
विधायक सुबह मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे।
जेडीयू विधायक दल की बैठक वहीं आयोजित होगी।
BJP
बैठक सुबह 10 बजे अटल सभागार (BJP ऑफिस) में होगी।
सभी सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्य बुलाए गए हैं।
केंद्रीय पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे।

Bihar Government Formation : NDA विधायक दल की बैठक
दोपहर 3:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में होगी।
पहले यह बैठक सीएम हाउस में ही होती थी, लेकिन इस बार स्थान बदला गया है।
इन्हीं बैठकों में सभी दल—
BJP, JDU, LJP, HAM, RLM—
अपने-अपने विधायक दल के नेता चुनेंगे।
इसके बाद NDA विधायक दल के नेता का औपचारिक चयन होगा, जिसे ही मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
Bihar Government Formation : बिहार में नई सरकार के गठन से पहले गृह मंत्रालय पर BJP और JDU की खींचतान तस्वीर बिगाड़ रही है। हालांकि शीर्ष स्तर पर बातचीत जारी है और उम्मीद है कि शपथ से पहले यह विवाद सुलझा लिया जाएगा।