Pappu Yadav statement : पप्पू यादव बोले – “निर्दलीय MP बनना भगवान के बाप की भी औकात नहीं”, तेजस्वी पर भी दिया बड़ा बयान

Pappu Yadav statement : बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि निर्दलीय सांसद बनना भगवान के बाप की भी औकात नहीं है। साथ ही तेजस्वी यादव के रोजगार देने के वादे पर कहा कि तेजस्वी ने अगर निर्णय लिया है तो वे उसे पूरा करेंगे।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का बयान बना सियासी चर्चा का विषय

Pappu Yadav statement : बिहार में विधानसभा चुनावी माहौल के बीच पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने एक बार फिर अपने बेबाक बयान से राजनीतिक हलचल मचा दी है। एबीपी न्यूज़ से बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि निर्दलीय सांसद बनना भगवान के बाप की भी औकात नहीं है, जिससे यह साबित होता है कि बिना किसी बड़े दल के चुनाव जीतना कितना कठिन होता है।

उन्होंने कहा,

“निर्दलीय सांसद बनना, ये भगवान के बाप की भी औकात नहीं। आप सोचिए, बिना किसी पार्टी, संगठन या गठबंधन के जनता के बीच से निकलना कितना मुश्किल है।”

Pappu Yadav statement : तेजस्वी यादव के रोजगार वादे पर दिया बयान

राजद नेता तेजस्वी यादव के रोजगार देने के वादे पर भी पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अगर कोई निर्णय लेते हैं तो वे उसे पूरी ईमानदारी से निभाने में सक्षम हैं।

पप्पू यादव बोले,

“तेजस्वी ने अगर कोई निर्णय लिया है, तो निश्चित रूप से तेजस्वी पूरा करेंगे। उन्होंने मोदी जी की तरह 2 या 3 करोड़ नौकरियों का झूठा वादा नहीं किया। उन्होंने कहा है कि दो से तीन साल लगेंगे, लेकिन बिहार को नंबर वन बनाएंगे।”

Pappu Yadav statement : मोदी सरकार पर भी साधा निशाना

पप्पू यादव ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब मोदी जी ने 15 लाख रुपये और 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, तो बाद में उसे ‘जुमला’ बता दिया गया।

उन्होंने सवाल उठाया,

“जब अमित शाह ने कहा कि वो जुमला था, तो क्या नोटबंदी, जीएसटी, बुलेट ट्रेन, स्टार्टअप और शेयर मार्केट भी जुमला थे?”

Pappu Yadav statement : बिहार की सियासत में गरमी

पप्पू यादव के इन बयानों से बिहार की राजनीति में एक बार फिर गरमाहट आ गई है।
एक तरफ़ उन्होंने खुद को जनता का असली प्रतिनिधि बताया, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव और मोदी सरकार के वादों की तुलना कर राजनीतिक बहस को नया मोड़ दे दिया है।

Pappu Yadav statement : मुख्य बिंदु

पप्पू यादव बोले – “निर्दलीय सांसद बनना भगवान के बाप की भी औकात नहीं।”
तेजस्वी यादव के रोजगार वादे की तारीफ की, कहा “वो पूरा करेंगे।”
मोदी सरकार के 15 लाख और 2 करोड़ नौकरियों के वादे को बताया “जुमला।”
बिहार की सियासत में बयान से मचा हंगामा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *