Varanasi Khajuraho Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने इसे तीर्थ यात्रियों के लिए वरदान बताया। यह ट्रेन वाराणसी को भगवान श्रीराम के वनवास स्थल चित्रकूट से जोड़ेगी और धार्मिक पर्यटन को नई दिशा देगी।
Varanasi Khajuraho Vande Bharat Express : तीर्थ यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस : आयुष मंत्री

Varanasi Khajuraho Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने इस नई ट्रेन सेवा को तीर्थ यात्रियों के लिए वरदान** करार दिया।
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के सिलसिले में व्यस्त चल रहे डॉ. मिश्र ने अपने जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी के माध्यम से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई यह ट्रेन “एक ऐतिहासिक पहल” है, जो भगवान शिव की नगरी काशी को भगवान श्रीराम के वनवास स्थल चित्रकूट से जोड़ती है।

Varanasi Khajuraho Vande Bharat Express : वाराणसी से चित्रकूट तक पहली सीधी रेल सेवा
डॉ. मिश्र ने कहा कि “चित्रकूट वह पवित्र स्थल है, जहां भगवान श्रीराम ने अपने 14 वर्षों के वनवास में से 12 वर्ष व्यतीत किए थे। अब तक वाराणसी से चित्रकूट धाम के लिए कोई सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं थी। श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग से जाना पड़ता था, जो समयसाध्य और महंगा था। लेकिन अब वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ से यह यात्रा सुगम, सुविधाजनक और तीव्र हो जाएगी।”
Varanasi Khajuraho Vande Bharat Express : धार्मिक पर्यटन और अर्थव्यवस्था को नई दिशा
आयुष मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक साथ तीन और वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ कर देशवासियों को समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का संदेश दिया है। यह पहल तीर्थ यात्राओं को सुलभ बनाएगी और साथ ही प्रदेश व देश के आर्थिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पर्यटन को नई दिशा देगी।

Varanasi Khajuraho Vande Bharat Express : “प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आधुनिकता की राह पर”
डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने काशी वासियों सहित प्रदेशवासियों को इस नई ट्रेन सेवा के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर विकास और आधुनिकता की ओर अग्रसर है। वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस इसका सशक्त उदाहरण है, जो न केवल तीर्थ यात्रियों के लिए बल्कि पर्यटन और व्यापार के क्षेत्र में भी लाभदायक सिद्ध होगी।”