PM Modi Kashi Visit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर। वाराणसी में फ्लीट रिहर्सल, नो फ्लाई जोन, रूट डायवर्जन और त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू। पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर सघन चेकिंग और निगरानी बढ़ाई।
PM Modi Kashi Visit 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। गुरुवार को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा करते हुए ग्रैंड फ्लीट रिहर्सल कराया। इस दौरान प्रधानमंत्री के रूट, कार्यक्रम स्थल और प्रवास स्थल पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ा अभ्यास किया गया।

PM Modi Kashi Visit 2025 : त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू
पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए वाराणसी में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है —
- आंतरिक सुरक्षा घेरा,
- मध्य सुरक्षा घेरा, और
- बाह्य सुरक्षा घेरा।
हर स्तर पर पुलिस बल को समन्वय बनाकर अलर्ट मोड में तैनात किया गया है। सभी कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी स्थिति में सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। PM Modi Kashi Visit 2025 : रूट डायवर्जन और पार्किंग की विशेष व्यवस्था
वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक सुचारू रहे, इसके लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।
वीवीआईपी मार्ग पर किसी भी वाहन के खड़े होने पर सख्त रोक रहेगी।
अतिथियों और आगंतुकों के लिए अस्थाई पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
ट्रैफिक पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि रूट पर किसी प्रकार का जाम या बाधा न उत्पन्न हो।
PM Modi Kashi Visit 2025 : पूरा क्षेत्र रहेगा ‘नो फ्लाई जोन’
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए कार्यक्रम स्थल, वीवीआईपी रूट और प्रवास क्षेत्र को “नो फ्लाई जोन” घोषित किया गया है।
इस दौरान ड्रोन, पैराग्लाइडर या किसी भी उड़ने वाले उपकरण का उपयोग सख्ती से प्रतिबंधित रहेगा।
PM Modi Kashi Visit 2025 : सघन चेकिंग और निगरानी प्रणाली सक्रिय
सभी कार्यक्रम स्थलों पर कड़े सुरक्षा मानक लागू किए गए हैं।
हर व्यक्ति को फ्रिस्किंग और स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश मिलेगा।
मार्ग और स्थल के आस-पास रूफटॉप ड्यूटी लगाई गई है।
कंट्रोल रूम से सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के माध्यम से पूरे क्षेत्र की 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

PM Modi Kashi Visit 2025 : पुलिसकर्मियों को मिले विशेष निर्देश
सभी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निम्न निर्देश दिए गए हैं:
ड्यूटी कार्ड और आई-कार्ड पहनना अनिवार्य।
ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें।
साथी कर्मियों की पहचान सुनिश्चित करें।
महिलाओं की चेकिंग केवल महिला पुलिसकर्मी करें।
भीड़ नियंत्रण के लिए रस्से, लाउड हेलर और पीए सिस्टम का प्रयोग करें।
PM Modi Kashi Visit 2025: ग्रैंड रिहर्सल में दिखी चुस्ती और समन्वय
ब्रीफिंग के बाद हुए ग्रैंड रिहर्सल में सभी अधिकारी और जवान समय से अपने-अपने प्वाइंट पर पहुंचे। इस दौरान ड्यूटी के दिशा-निर्देशों का अभ्यास कराया गया और मौके पर सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई।
रिहर्सल में पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) तरुण गाबा, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह, पीएसी और अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।