Dev Deepawali Preparation Varanasi 2025 : वाराणसी में देव दीपावली 2025 की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने नमो घाट से राजघाट तक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सुरक्षा, सफाई, यातायात और लाइटिंग पर दिए गए दिशा-निर्देश।
तिथि: 4 नवंबर 2025, वाराणसी
स्थान: वाराणसी, उत्तर प्रदेश
देव दीपावली 2025 की तैयारियों का जायजा
Dev Deepawali Preparation Varanasi 2025 : देव दीपावली के भव्य आयोजन को लेकर वाराणसी में तैयारियां जोरों पर हैं। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को नमो घाट और राजघाट सहित कई प्रमुख घाटों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने सुरक्षा, सफाई, यातायात, लाइटिंग, बैरिकेडिंग और श्रद्धालुओं की सुविधाओं से जुड़ी तैयारियों को ससमय पूरा करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान हुई विस्तृत समीक्षा
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि देव दीपावली की सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा में पूरी की जाएं, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने निर्देश दिए कि—
वीवीआईपी और आम जनों की आवाजाही की व्यवस्था स्पष्ट होनी चाहिए।
आवश्यक स्थानों पर बैरिकेडिंग और स्मार्ट लाइटिंग की दुरुस्ती तत्काल की जाए।
फ्लोरल डेकोरेशन, मंच, सेफ हाउस और आरती स्थल पर आकर्षक और सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित हो।
रूट चार्ट, यातायात नियंत्रण और एक्सेस कंट्रोल का पालन सख्ती से किया जाए।

Dev Deepawali Preparation Varanasi 2025 : नमो घाट से राजघाट तक किया बोट निरीक्षण
मंडलायुक्त और ज़िलाधिकारी ने एनडीआरएफ व जल पुलिस की मोटर बोट से नमो घाट से लेकर रविदास घाट तक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने राजघाट, निषादराज घाट, प्रहलाद घाट, तेलियानाला घाट, सक्का घाट, गोला घाट, त्रिलोचन घाट, बद्रीनारायण घाट, गाय घाट, शीतला घाट, बूँदीपरकोटा घाट, ब्रह्मा घाट, पंचगंगा घाट, मर्णिकनिका घाट, हरिश्चंद्र घाट और निरंजनी घाट की तैयारियों की स्थिति का निरीक्षण किया।
लेजर शो और दीप प्रज्ज्वलन स्थलों की तैयारी पर विशेष ध्यान
उन्होंने चेतसिंह किले पर लेजर लाइट एंड साउंड शो की तैयारी को भी परखा और अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
गंगा पार और ललिता घाट के सम्मुख रेती क्षेत्र में दीप प्रज्ज्वलन स्थलों की मार्किंग और ग्रीन आतिशबाजी के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की गई।

Dev Deepawali Preparation Varanasi 2025 : सफाई और नगर निगम की जिम्मेदारी
मंडलायुक्त ने नगर निगम को निर्देशित किया कि घाटों, मार्गों और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि देव दीपावली वाराणसी की सांस्कृतिक पहचान है, इसलिए स्वच्छता और सुंदरता दोनों पर समान ध्यान दिया जाए।
Dev Deepawali Preparation Varanasi 2025 : निरीक्षण में शामिल अधिकारी
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार तथा स्मार्ट सिटी टीम के अधिकारी उपस्थित रहे।