Vande Bharat Varanasi Khajuraho Train : प्रधानमंत्री मोदी 7 नवंबर को वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat Varanasi Khajuraho Train : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन काशी को बुंदेलखंड के ऐतिहासिक शहर खजुराहो से जोड़ेगी। समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Vande Bharat Varanasi Khajuraho Train : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं, जहां वे वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से तीन अन्य वंदे भारत ट्रेनों – लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस – को भी जनता की सेवा में समर्पित करेंगे।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी भभुआ (बिहार) में चुनावी जनसभा करने के बाद शाम 5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे मंडुआडीह (बनारस रेलवे स्टेशन) जाएंगे, जहां वंदे भारत के इस नए रूट का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार समेत उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

काशी के लिए गौरव का क्षण

प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन के बाद बरेका गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और रात वहीं विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी 8 नवंबर को सुबह 8:30 बजे वे दरभंगा के लिए रवाना होंगे।

इस नई वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से बनारस रेल मंडल के पास अब कुल दो वंदे भारत ट्रेनें हो जाएंगी। इससे काशी की रेलवे कनेक्टिविटी और देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों से जुड़ाव और मजबूत होगा।

बनारस में वंदे भारत के स्वागत को लेकर माहौल उत्सव जैसा है। रेलवे स्टेशन पर विशेष सजावट की जा रही है और स्थानीय लोग प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं।

वाराणसी से खजुराहो: तेज रफ्तार में नई दिशा का सफर

पूर्वोत्तर रेलवे के तहत आने वाली बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रेन संख्या 26422/26421 के रूप में संचालित किया जाएगा।

Vande Bharat Varanasi Khajuraho Train ट्रेन संख्या 26422 बनारस से सुबह 5:25 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:10 बजे खजुराहो पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 26421 दोपहर 3:20 बजे खजुराहो से निकलेगी और रात 11:00 बजे बनारस पहुंचेगी।

महत्वपूर्ण ठहराव:
विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा और महोबा।
यह करीब 8 घंटे में 640 किमी की दूरी तय करेगी।

Vande Bharat Varanasi Khajuraho Train : 8 कोच की आधुनिक रैंक, 594 यात्रियों की क्षमता

इस नई वंदे भारत ट्रेन में 7 चेयर कार और 1 एक्जीक्यूटिव क्लास कोच शामिल हैं। यह ट्रेन नई दिल्ली के सकूर बस्ती से रवाना होकर बनारस स्टेशन पहुंच चुकी है।

कुल 594 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं, बेहतर सुरक्षा और एयर-सस्पेंशन तकनीक दी गई है जो यात्रियों को प्रीमियम अनुभव देगी।

वाराणसी से चलने वाली कुल 8 वंदे भारत ट्रेनें

  1. वाराणसी–नई दिल्ली–वाराणसी
  2. वाराणसी–देवघर–वाराणसी
  3. वाराणसी–मेरठ–वाराणसी
  4. गोमतीनगर–वाराणसी–पटना
  5. वाराणसी–रांची–वाराणसी
  6. वाराणसी–नई दिल्ली–वाराणसी
  7. वाराणसी–आगरा कैंट–वाराणसी
  8. बनारस–खजुराहो–बनारस

Vande Bharat Varanasi Khajuraho Train : वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस न केवल दो ऐतिहासिक शहरों को जोड़ेगी बल्कि पर्यटन, व्यापार और तीर्थाटन को नई दिशा देगी। यह कनेक्टिविटी बुंदेलखंड और पूर्वांचल के बीच विकास की नई रफ्तार का प्रतीक बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *