Australia vs India Women Semi Final 2025: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 338 रन, भारत के सामने मुश्किल चुनौती

Australia vs India Women Semi Final 2025: 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 339 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। फीबी लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) के शतक और एलिसे पेरी (Ellyse Perry) तथा एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) के अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन बनाए।

फीबी लिचफील्ड का शतक, एलिसे पेरी की लाजवाब पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत थोड़ी कमजोर रही। कप्तान एलिसा हीली केवल 5 रन बनाकर आउट हो गईं। लेकिन इसके बाद फीबी लिचफील्ड और एलिसे पेरी ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी की।

फीबी लिचफील्ड ने 93 गेंदों में 17 चौके और 3 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए। वहीं एलिसे पेरी ने 88 गेंदों पर 77 रन जोड़े, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। दोनों ने मिलकर भारत के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया।

एश्ले गार्डनर की आतिशी पारी

लिचफील्ड और पेरी के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की रन गति कुछ धीमी पड़ी, लेकिन एश्ले गार्डनर ने अपने तूफानी अंदाज से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। उन्होंने केवल 45 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

हालांकि अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और लगातार विकेट झटके, जिससे ऑस्ट्रेलिया 350 के पार नहीं जा सकी।

भारतीय गेंदबाजों की वापसी, लेकिन रन लुटे काफी

भारत के लिए श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए। अमनजोत कौर, राधा यादव और क्रान्ति गौड़ को 1-1 विकेट मिला। खास बात यह रही कि दीप्ति शर्मा ने अंतिम ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और 3 विकेट गिरे, जिससे ऑस्ट्रेलिया की रफ्तार थम गई।

मैच की स्थिति

भारत के सामने अब 339 रनों का लक्ष्य है, जो किसी भी दृष्टि से आसान नहीं होगा। भारतीय बल्लेबाजों को सेमीफाइनल में फाइनल का टिकट पाने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *