Rotary Club Varanasi North Annadan Program : रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ ने ‘अपना घर आश्रम’ में किया अन्नदान, मानव सेवा का दिया संदेश

Rotary Club Varanasi North Annadan Program : रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ (Rotary Club Varanasi North) द्वारा सामनेघाट स्थित अपना घर आश्रम में निवासरत प्रभुजी लोगों के लिए अन्नदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें जरूरतमंदों को भोजन वितरण कर मानवीय सेवा का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर अपना घर वाराणसी संस्था के संस्थापक डॉ. के. निरंजन ने रोटेरियनों को आश्रम की गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने समाज से अपील की कि शहर को भिक्षावृत्ति-मुक्त बनाने के अभियान में सभी लोग अपना योगदान दें।

क्लब (Rotary Club Varanasi North) की अध्यक्षा रोटेरियन रुचि भार्गव ने कहा कि अपना घर आश्रम जरूरतमंदों के लिए एक सच्चा सेवा केंद्र है, जहाँ हर व्यक्ति को सेवा का अवसर मिलता है। उन्होंने समाज के अधिक से अधिक लोगों से इस आश्रम से जुड़कर सेवा कार्यों में सहभागिता करने की अपील की।

वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन सुरेश खंडेलवाल ने कहा कि प्रभुजी लोगों की सेवा वास्तव में साक्षात प्रभु की सेवा है। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए इसे मानवीय संवेदना का उदाहरण बताया।

कार्यक्रम में Rotary Club Varanasi North के सचिव शुभश्री जायसवाल, सह मंडलाध्यक्ष आयुष्मान सुरेका, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी प्रशांत नगर, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. राकेश जायसवाल, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, वर्षा श्रीवास्तव, विजय केशरी, अशोक सुल्तानिया, डॉ. आर.सी.पी. गुप्ता, इंद्रसेन सिंह सहित कई अन्य रोटेरियन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में रोटेरियन राजेश भार्गव ने सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के अन्नदान कार्यक्रम समाज में सेवा और सहानुभूति की भावना को बढ़ाते हैं।

मुख्य बातें:

रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ (Rotary Club Varanasi North) ने अपना घर आश्रम में अन्नदान किया।
डॉ. के. निरंजन ने भिक्षावृत्ति-मुक्त वाराणसी की अपील की।
अध्यक्षा रुचि भार्गव ने सेवा कार्यों में सहभागिता का आह्वान किया।
कई वरिष्ठ रोटेरियन रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *