DM Inspection Varanasi Ghats : महापर्व छठ, गंगा महोत्सव और देव दीपावली की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने किया घाटों का निरीक्षण

DM Inspection Varanasi Ghats : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के साथ-साथ आगामी गंगा महोत्सव और देव दीपावली के दृष्टिगत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को (Varanasi Ghats ) राजघाट सहित शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा और यातायात से जुड़ी व्यवस्थाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

छठ पूजा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा स्थलों पर साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, बैरिकेडिंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
उन्होंने निर्देश दिया कि—

सभी घाटों (Varanasi Ghats ) पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
नगर निगम रोजाना सफाई अभियान चलाए और घाटों पर जमा सिल्ट को तुरंत हटाए।
सभी स्ट्रीट लाइटों की जांच कर उन्हें पूरी तरह दुरुस्त किया जाए।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम, खोया-पाया केंद्र और गहरे पानी वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वाहन पार्किंग की अलग व्यवस्था की जाए, ताकि जाम की स्थिति न बने।
घाटों (Varanasi Ghats ) की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर संकेतक बोर्ड (Signage) भी लगाए जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

तालाबों और पोखरों पर भी साफ-सफाई के निर्देश

जिलाधिकारी ने जनपद के अन्य तालाबों, पोखरों और छोटे घाटों पर भी स्वच्छता के विशेष इंतजाम करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व की पवित्रता को बनाए रखने के लिए हर स्तर पर समुचित तैयारी होनी चाहिए।

गंगा महोत्सव और देव दीपावली की तैयारियां शुरू

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा के बाद सभी अधिकारी गंगा महोत्सव और देव दीपावली की तैयारियों में जुट जाएं।
राजघाट पर उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि—

घाट क्षेत्र की सफाई और समतलीकरण शीघ्र कराया जाए।
बोर्डिंग क्षेत्र की पेंटिंग और मरम्मत कराई जाए।
देव दीपावली के दौरान नावों के लिए कई बोर्डिंग पॉइंट बनाए जाएं।
विशेष प्रकाश व्यवस्था, मंच निर्माण, बैठने की व्यवस्था और वीआईपी क्षेत्र में दीये जलाने की तैयारी की जाए।

इसके अलावा सेफ हाउस, मैट, चेयर, स्टेज, टेंट, पार्किंग और वॉशरूम जैसी सुविधाओं को भी बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए।

गंगा महोत्सव की ब्रांडिंग पर जोर

जिलाधिकारी ने संयुक्त निदेशक पर्यटन को निर्देश दिया कि गंगा महोत्सव और देव दीपावली की ब्रांडिंग अभी से शुरू की जाए, ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को काशी की सांस्कृतिक छटा का बेहतर अनुभव मिल सके।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार, सहायक निदेशक सूचना सुरेंद्र पाल, पर्यटन सूचनाधिकारी नितिन कुमार, नगर निगम और जलनिगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य बिंदु सारांश (Highlights)

छठ पूजा पर घाटों (Varanasi Ghats ) की सफाई और प्रकाश व्यवस्था के निर्देश
तालाबों और पोखरों पर विशेष स्वच्छता अभियान
गंगा महोत्सव और देव दीपावली की तैयारियों का आरंभ
राजघाट पर नावों के बोर्डिंग पॉइंट, मंच, लाइटिंग और बैठने की व्यवस्था
पर्यटन विभाग को गंगा महोत्सव की ब्रांडिंग का निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *