BHU clash : BHU में बवाल- सुरक्षाकर्मियों और बिरला सी छात्रावास के छात्रों में भिड़ंत, ईंट-पत्थर चलने से मचा हड़कंप

BHU clash : BHU में शुक्रवार रात बिरला सी छात्रावास के छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों में हिंसक झड़प हुई। लाठीचार्ज के बाद छात्रों ने की पत्थरबाजी, पुलिस फोर्स तैनात।

BHU clash : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में शुक्रवार देर रात छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर बवाल हो गया। बिरला सी छात्रावास के छात्रों का आरोप है कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने बिना कारण उनके साथ मारपीट की। विरोध में छात्र एकजुट हो गए और देखते ही देखते परिसर में पत्थरबाजी शुरू हो गई।

क्या है पूरा मामला

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की आधी रात के बाद BHU के बिरला सी हॉस्टल के कुछ छात्र छात्रावास चौराहे पर खड़े थे। इसी दौरान वहां से प्रॉक्टोरियल टीम के सुरक्षाकर्मी गुजरे। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो जल्द ही बढ़ गया।

छात्रों का आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने पहले उन पर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज के बाद छात्र भड़क उठे और छात्रावास के भीतर से ईंट-पत्थर चलाने लगे। स्थिति बिगड़ते ही पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस और प्रशासन की तैनाती

घटना की सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार, लंका थाना प्रभारी, और आस-पास के तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया।

एसीपी गौरव कुमार ने बताया,

“रात करीब 12 बजे प्रॉक्टोरियल टीम से सूचना मिली कि छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में झड़प हो गई है। तत्काल फोर्स भेजी गई और अब स्थिति सामान्य है।”

वहीं, मौके पर मौजूद BHU के चीफ प्रॉक्टर ने जब मीडिया से बात करने को कहा गया, तो उन्होंने “मीटिंग” का हवाला देते हुए टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

घायल छात्रों को पहुंचाया गया ट्रॉमा सेंटर

लाठीचार्ज में घायल हुए कुछ छात्रों को BHU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। छात्रावास में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर छात्रों ने मनमानी और मारपीट के आरोप लगाए हैं।

फिलहाल माहौल शांत, लेकिन तनाव बरकरार

पुलिस फोर्स अब भी बिरला सी छात्रावास के आसपास तैनात है। अधिकारी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं। BHU के विश्वविद्यालय प्रशासन ने फिलहाल छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *