Varanasi Murder News: Danish Raza Murder Case में बड़ा खुलासा। मदरसा शिक्षक दानिश रजा की हत्या पत्नी रुबीना सिद्दीकी ने की। वाराणसी पुलिस ने 24 घंटे में केस का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
Danish Raza Murder Case : वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा इलाके में शुक्रवार को हुए मदरसा शिक्षक दानिश रजा Murder Case का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया। जांच के दौरान सामने आए तथ्यों ने सभी को हैरान कर दिया — दानिश रजा की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी रुबीना सिद्दीकी ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पत्नी ने कबूला जुर्म: रोज़ाना की मारपीट और प्रताड़ना से तंग आई थी रुबीना
एसीपी ईशान सोनी ने बताया कि पूछताछ में रुबीना सिद्दीकी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि उसका पति दानिश रजा अक्सर उसे और बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। आए दिन की मारपीट और झगड़ों से परेशान होकर उसने अपने पति की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दे दिया।
कैसे दिया गया Murder को अंजाम
पुलिस के अनुसार, हत्या की रात रुबीना ने दानिश के सो जाने के बाद पहले उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया। जब वह अचेत हो गया, तो उसने चाकू से उसका गला रेत दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या शव बरामद होने से एक दिन पहले की गई थी, क्योंकि कमरे के फर्श पर पड़ा खून पूरी तरह सूख चुका था।
बहन ने दी पुलिस को सूचना, गायब थी पत्नी और बच्चे
घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक की बहन अंदलीब जहरा ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दानिश का खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा पाया, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे गायब थे। इसी से पुलिस को शक हुआ और तकनीकी जांच में रुबीना की भूमिका सामने आई।
मकान में रहती थी घरेलू कलह, मिला हत्या का सामान
दानिश रजा सरकारी मदरसे में शिक्षक था और अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। घर के भूतल पर वह पत्नी और बच्चों के साथ रहता था, जबकि ऊपर के मंजिल पर उसके माता-पिता और दो बहनें रहती थीं। पुलिस ने मौके से लोहे की रॉड और चाकू बरामद कर लिए हैं, जिनसे हत्या की गई थी।
गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी रुबीना सिद्दीकी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।