Hanuman Chalisa Varanasi : वाराणसी के मदनपुरा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन और हनुमान चालीसा के विरोध के बाद शनिवार को माहौल फिर गर्म हो गया। हिन्दू संगठनों ने मंदिर के बाहर सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती रही ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
क्या है पूरा मामला
बीते गुरुवार को दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा इलाके में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में शाम के समय पुजारी संजय कुमार प्रजापति हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे। तभी मोहल्ले में रहने वाले अब्दुल नासिर और उसका बेटा मौके पर पहुंचे और कथित रूप से लाउडस्पीकर बंद कराने को लेकर विवाद करने लगे।
पुजारी के अनुसार, दोनों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि “अगर दोबारा लाउडस्पीकर बजा तो अंजाम बुरा होगा।”
इस मामले में पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और शुक्रवार को दोनों आरोपियों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार को सड़क पर हुआ हनुमान चालीसा पाठ
शनिवार की सुबह घटना के विरोध में कई हिन्दू संगठन एकजुट हुए। हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोग मंदिर पहुंचे और सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
पाठ दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ जिसके दौरान पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी थी।
सुधीर सिंह ने कहा —
“मस्जिद और मजारों पर सुबह-सुबह लाउडस्पीकर बजाने वालों को हमारे हनुमान चालीसा से दिक्कत क्यों हो रही है? हमें बताया जाए कि हमारे धर्म के पूजा-पाठ पर प्रतिबंध क्यों लगाया जा रहा है।”
पुलिस ने क्या कहा
दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि
“मंदिर पुजारी की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।”
इलाके में सतर्कता बढ़ाई गई
पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मदनपुरा क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात की है। अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं ताकि धार्मिक सौहार्द बना रहे।
वाराणसी के इस विवाद ने एक बार फिर लाउडस्पीकर और धार्मिक आयोजनों को लेकर बहस को हवा दे दी है। फिलहाल पुलिस की सख्ती से माहौल शांत बताया जा रहा है, लेकिन हिन्दू संगठनों ने चेतावनी दी है कि “अगर भक्ति में बाधा डाली गई तो आंदोलन तेज होगा।”