Friday OTT Release 2 October 25 : इस वीकेंड ओटीटी पर रिलीज हो रही ये नई फिल्में और सीरीज, देखें पूरी लिस्ट

Friday OTT Release 2 October 2025: वीकेंड के लिए जबरदस्त फिल्में और सीरीज

Friday OTT Release 2 October 2025 : हर शुक्रवार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई वेब सीरीज और फिल्मों का प्रीमियर होता है। इस बार यानी 2 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को भी मूवी लवर्स के लिए ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं। रोमांटिक थ्रिलर से लेकर सर्वाइवल ड्रामा और रियल-लाइफ क्राइम बेस्ड सीरीज तक, इस वीकेंड ओटीटी पर एंटरटेनमेंट की पूरी पैकेजिंग मिल रही है। आइए जानते हैं, इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं और आप इन्हें किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

मैंने प्यार किया (Lionsgate Play)

भाषा: मलयालम
यह 2025 की रोमांटिक एक्शन थ्रिलर है। फिल्म आर्यन (हृदु हारून) और निधि (प्रीति मुखुंधन) की लव स्टोरी पर आधारित है। लेकिन जब निधि मदुरै में खतरों से घिर जाती है, तो दोनों का रिश्ता मुश्किल दौर में फंस जाता है। फिल्म में असकर अली और रेडिन किंग्सले भी अहम भूमिकाओं में हैं।

बिग बॉस तमिल सीज़न 9 (Jio Hotstar)

फेमस एक्टर विजय सेतुपति इस बार होस्ट करेंगे बिग बॉस तमिल 9। 18 प्रतिभागियों को 105 दिनों तक एक ही घर में रखा जाएगा। शो में इस बार खास ट्विस्ट ये है कि दर्शकों के सवाल सीधे घर के अंदर पूछे जाएंगे। थीम होगी – “ओन्नुमे पुरियाला” (मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा)।

🎥 स्टीव (Netflix)

एक्टर: सिलियन मर्फी

यह ड्रामा 1990 के दशक की कहानी है जिसमें एक रिफॉर्म स्कूल का हेड मास्टर अपने स्कूल के बंद होने और बिगड़ती मानसिक स्थिति से जूझता है। मैक्स पोर्टर के नॉवेल “Shy” पर आधारित यह फिल्म युवाओं की मेंटल हेल्थ, हिंसा और एडिक्शन जैसे मुद्दों को एक्सप्लोर करती है।

मॉन्स्टर: द एड गीन स्टोरी (Netflix)

रयान मर्फी और इयान ब्रेनन की एंथोलॉजी सीरीज़ की तीसरी किस्त। यह 1950 के दशक में विस्कॉन्सिन के सीरियल किलर और कब्र चोर एड गीन (चार्ली हन्नम) की असली कहानी को दिखाती है।

द लॉस्ट बस (Apple TV+)

एक्टर: मैथ्यू मैककोनाघी, अमेरिका फेरेरा
यह सर्वाइवल ड्रामा लिज़ी जॉनसन की किताब Paradise: One Town’s Struggle to Survive an American Wildfire पर आधारित है। कहानी एक स्कूल बस ड्राइवर और टीचर की है जो मिलकर 22 बच्चों को 2018 के कैलिफ़ोर्निया कैंप फायर से सुरक्षित निकालते हैं।

ओल्ड डॉग न्यू ट्रिक्स (Netflix)

एक स्पेनिश वर्कप्लेस कॉमेडी जिसमें आर्थिक तंगी से जूझ रहा एक पशुचिकित्सक एंटोन अचानक एक लग्जरी पेट शॉप में नौकरी पाकर नई मुसीबतों में फंस जाता है।

इस बार के Friday OTT Release 2 October 2025 पर दर्शकों के लिए रोमांस, क्राइम, सर्वाइवल और कॉमेडी सब कुछ है। नेटफ्लिक्स, लायंसगेट प्ले, जियो हॉटस्टार और एप्पल टीवी+ जैसे प्लेटफॉर्म्स पर धमाकेदार कंटेंट का मज़ा आप पूरे वीकेंड ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *