Janardan Yadav joins Jan Suraaj: बीजेपी को बड़ा झटका, चार बार के विधायक जनार्दन यादव ने थामा जन सुराज का दामन

बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर

Janardan Yadav joins Jan Suraaj : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। अररिया जिले के वरिष्ठ नेता और चार बार के विधायक जनार्दन यादव ने बीजेपी का साथ छोड़कर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के नेतृत्व वाले जन सुराज (Jan Suraaj) अभियान में शामिल हो गए हैं। प्रशांत किशोर ने उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई।

जेपी आंदोलन से शुरू हुआ राजनीतिक जीवन

जनार्दन यादव का राजनीतिक सफर जेपी आंदोलन से शुरू हुआ था। छात्र राजनीति से सक्रियता दिखाने के बाद वे धीरे-धीरे बीजेपी के अहम नेता बन गए। अररिया जिले की राजनीति में उनकी पकड़ मजबूत रही और वे चार बार विधायक बने। भाजपा में उन्हें लंबे समय तक “पुराना सिपहसलार” कहा जाता रहा।

2015 के बाद बढ़ी उपेक्षा की शिकायत

जनार्दन यादव ने 2015 विधानसभा चुनाव हारने के बाद पार्टी में उपेक्षित होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें लगातार साइडलाइन किया और संगठन में सक्रिय भूमिका देने के बावजूद मौका नहीं दिया। उन्होंने साफ कहा कि लंबे राजनीतिक अनुभव और जनाधार होने के बावजूद उन्हें हाशिए पर रखा गया।

जन सुराज से नई उम्मीदें

जन सुराज अभियान में शामिल होते समय जनार्दन यादव ने कहा:

“मैं प्रशांत किशोर की सोच और दृष्टिकोण से प्रभावित हूं। वे बिहार की राजनीति को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं और मैं इस यात्रा का हिस्सा बनकर प्रदेश के विकास में योगदान देना चाहता हूं।”

प्रशांत किशोर ने भी उनका स्वागत करते हुए कहा कि अनुभवी नेताओं के जुड़ने से जन सुराज और मजबूत होगा।

अररिया और सीमांचल में BJP को बड़ा नुकसान

जनार्दन यादव के जन सुराज में शामिल होने से बीजेपी को सीमांचल और अररिया क्षेत्र में नुकसान हो सकता है। यादव समुदाय और स्थानीय राजनीति में उनकी गहरी पकड़ रही है। ऐसे में जन सुराज को इस क्षेत्र में बड़ी मजबूती मिलने की संभावना है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले जनार्दन यादव का बीजेपी छोड़कर जन सुराज में शामिल होना प्रदेश की राजनीति के समीकरण बदल सकता है। अररिया और सीमांचल में यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *