GST Savings Festival : वाराणसी में GST बचत उत्सव के तहत वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं से संवाद किया। नई GST दरों से आम जनता को राहत और व्यापारियों को सरलता मिलेगी।
GST Savings Festival : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा GST दरों में की गई भारी कटौती को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार को वाराणसी के विभिन्न बाजारों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भोजूबीर स्थित गोपाल मिष्ठान भंडार, विशाल मेगा मार्ट सहित कई प्रतिष्ठानों में पहुंचकर व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं से संवाद किया।
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज़ादी के बाद देश का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार लागू किया है। नई जीएसटी दरों से न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी बल्कि व्यापारी वर्ग को भी व्यवसाय में सरलता होगी।
उपभोक्ताओं और व्यापारियों को मिलेगा लाभ
सुरेश खन्ना ने बताया कि नई GST दरें आम जनमानस के दैनिक जीवन को आसान बनाएंगी। उन्होंने विशेषकर जीवन रक्षक दवाओं, रोटी-कपड़ा-मकान से जुड़ी वस्तुओं पर राहत दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि यह सुधार केवल टैक्स की दरों तक सीमित नहीं है बल्कि इससे देश की अर्थव्यवस्था नई ऊंचाई पर पहुंचेगी। व्यापारियों ने भी इस कदम का स्वागत किया और इसे ऐतिहासिक बताया।
कार्यक्रम में रही खास मौजूदगी
इस अवसर पर भाजपा के कई पदाधिकारी और व्यापारी संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, अरविंद सिंह, विवेक पांडे, प्रदीप जायसवाल, मनोज सोनकर, चंद्रशेखर उपाध्याय, जेपी सिंह, संदीप त्रिपाठी, जितेंद्र मिश्रा, सुनील सोनकर, पार्षद बलराम कनौजिया, दीपक सिंह, विकास सिंह, आनंद सिंह सहित अनेक व्यापारी संगठनों के लोग शामिल रहे।