OG Box Office Collection Day 3 : ‘ओजी’ सिर्फ कमाई नहीं कर रही, इमरान हाशमी की ब्रैंड वैल्यू भी बना रही, देखें 3 दिन की कमाई

OG Box Office Collection Day 3 : साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ (OG) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए अभी महज तीन दिन ही हुए हैं, लेकिन इसने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। खास बात यह है कि इमरान हाशमी की यह पहली साउथ फिल्म है और उनके करियर का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर भी बन चुकी है।

‘ओजी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Day 3 तक)

पेड प्रिव्यू: ₹21 करोड़
पहला दिन (Day 1): ₹63.75 करोड़
दूसरा दिन (Day 2): ₹18.75 करोड़
तीसरा दिन (Day 3 – शाम 6:10 बजे तक): ₹10.98 करोड़

इस तरह फिल्म ने कुल 114.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। (नोट: ये आंकड़े सैक्निल्क के अनुसार प्रारंभिक हैं और फाइनल आंकड़े अलग हो सकते हैं।)

‘ओजी’ ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड

  1. सिर्फ दो दिनों में पवन कल्याण की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई। पिछला रिकॉर्ड: भीमला नायक (₹158.5 करोड़ वर्ल्डवाइड)
  2. इमरान हाशमी के करियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म और उनकी सबसे बड़ी हिट। पिछला रिकॉर्ड: द डर्टी पिक्चर (₹80 करोड़)
  3. कई बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ा: सनी देओल की जाट (₹88.72 करोड़)
    अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 (₹92.59 करोड़)
    सलमान खान की सिकंदर (₹110.36 करोड़)
    अक्षय की स्काई फोर्स (₹113.62 करोड़)

इमरान हाशमी की ब्रैंड वैल्यू को मिला बूस्ट

इस फिल्म की सफलता ने इमरान हाशमी को नई पहचान दी है। लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी हिट न देने वाले इमरान ने साउथ डेब्यू के साथ ही 100 करोड़ी क्लब में एंट्री मार ली है। उनकी ब्रैंड वैल्यू अब सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं, बल्कि साउथ इंडस्ट्री और पैन-इंडिया मार्केट तक फैल चुकी है।

‘ओजी’ ने सिर्फ तीन दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है और आने वाले दिनों में इसके कलेक्शन और भी तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। पवन कल्याण और इमरान हाशमी की ये जोड़ी अब बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *