वाराणसी में सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का बयान: गरीबों को शीघ्र उपलब्ध कराएं घरौनी, नहीं तो होगा आंदोलन

Varanasi SP MP Virendra Singh Gharouni : सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को सख्त लहजे में कहा कि गरीब एवं भूमिहीन नागरिकों को शीघ्र घरौनी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए, अन्यथा आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस दिशा में जल्द कदम नहीं उठाया, तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने और चुनाव आयोग की प्रक्रिया का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होगी।

सांसद ने कहा कि इस समय मुख्य चुनाव आयोग विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर रहा है। इस प्रक्रिया में गरीब, भूमिहीन और वंचित वर्ग के लिए अपनी नागरिकता साबित करना बेहद कठिन होगा। ऐसे में बिना घरौनी प्रमाण पत्र के इन लोगों के नाम मतदाता सूची और राशन कार्ड से हटाए जाने का खतरा है।

मंडलायुक्त से मुलाकात, घरौनी प्रमाण पत्र की मांग

सांसद वीरेंद्र सिंह ने वाराणसी सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने मंडलायुक्त एस. राज लिंगम से मुलाकात कर गरीबों और वंचित वर्ग के लिए घरौनी उपलब्ध कराने की मांग रखी है। उनका कहना था कि यदि सरकार ने घरौनी देने की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की, तो यह वर्ग नागरिकता के अधिकार से वंचित हो जाएगा।

सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

सपा सांसद ने आरोप लगाया कि गरीब, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग को जानबूझकर घरौनी से वंचित किया जा रहा है ताकि उनकी नागरिकता संदिग्ध बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है, जिसके तहत गरीबों के नाम मतदाता सूची और राशन कार्ड से हटाए जाने की योजना बनाई जा रही है।

आंदोलन की चेतावनी

वीरेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने तत्काल गरीबों को घरौनी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू नहीं की, तो सपा और अन्य जनप्रतिनिधि आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि घरौनी के बिना गरीबों के पास कोई वैध मालिकाना हक का प्रमाण पत्र नहीं रहेगा, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।

यह खबर वाराणसी सपा सांसद वीरेंद्र सिंह घरौनी विषय पर केंद्रित है, जिसमें उन्होंने गरीबों और वंचित समाज को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *