Azamgarh Father Shoots Daughter : UP के आज़मगढ़ में एक पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को रेस्टोरेंट में लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी। किशोरी की मौत, युवक की हालत गंभीर। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी।
Azamgarh Father Shoots Daughter : उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले से शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पिता ने अपनी ही बेटी और उसके प्रेमी को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी। इस गोलीकांड में किशोरी की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना कैसे हुई
मिली जानकारी के मुताबिक, मसीरपुर गांव निवासी आदित्य सिंह (20 वर्ष) और पकड़ी खुर्द की एक किशोरी शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे लालगंज बाईपास स्थित रेस्टोरेंट पहुंचे थे। उसी दौरान अचानक लड़की का पिता भी वहां पहुंच गया।
रेस्टोरेंट के काउंटर के पास पिता-पुत्री में कहासुनी हुई और गुस्से में पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर बेटी और उसके प्रेमी पर फायरिंग कर दी।
गोली लगते ही दोनों ज़मीन पर गिर पड़े। इसके बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।
लोगों ने दी पुलिस को सूचना
रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। दोनों को गंभीर हालत में संयुक्त 100 सैया अस्पताल लालगंज ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान वाराणसी अस्पताल में किशोरी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि युवक आदित्य की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि preliminary investigation (प्रारंभिक जांच) में स्पष्ट हुआ है कि लड़की के पिता ने ही दोनों को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी। फिलहाल आरोपी पिता फरार है और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
बड़ा सवाल
यह वारदात न सिर्फ पारिवारिक विवाद का खौफनाक रूप है बल्कि समाज में “ऑनर किलिंग” जैसी मानसिकता पर भी गंभीर सवाल खड़ा करती है। पुलिस अब हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।