Varanasi Technology Park Training : वाराणसी में एमएसएमई की ओर से पिंडरा में टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण जल्द शुरू होगा। इस टेक्नोलॉजी पार्क में पूर्वांचल के युवाओं को सुई से लेकर हवाई जहाज बनाने तक का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा।
पूर्वांचल के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र में जल्द ही टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण शुरू होने जा रहा है। यह टेक्नोलॉजी पार्क युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़कर रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा।
इस परियोजना पर 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए जमीन उपलब्ध करा दी है। एमएसएमई (MSME) के सहायक निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि टेक्नोलॉजी पार्क बनने के बाद युवाओं को उद्योग और व्यापार से संबंधित उच्च स्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा।
यहां युवाओं को सुई से लेकर हवाई जहाज तक बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन, बस, मोबाइल के उपकरणों के निर्माण और डिजाइन की भी पढ़ाई कराई जाएगी।
किन्हें मिलेगा लाभ
आठवीं पास से लेकर बीटेक की पढ़ाई करने वाले छात्र यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
प्रशिक्षण के लिए डिप्लोमा टूल एंड मैकेनिकल, डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स और डिप्लोमा इन मैकेनिकल जैसे कोर्स शुरू किए जाएंगे।
इन कोर्सों से युवाओं को कुशल बनाया जाएगा, जिससे रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी।
रोजगार के नए अवसर
टेक्नोलॉजी पार्क का लक्ष्य सिर्फ प्रशिक्षण देना ही नहीं बल्कि युवाओं को उद्योग जगत से जोड़ना भी है। इसके बनने से वाराणसी और पूरे पूर्वांचल में रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।