Sonbhadra Mukkha Fall Accident : सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट मुक्खा फॉल (Mukkha Fall) में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग पानी के तेज बहाव में डूबकर लापता हो गए। हादसे के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस, स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम लगातार तलाश में जुटी है।
पहली घटना: ग्रामीण के साथ हुआ हादसा
पहली घटना शनिवार शाम की है। मरुवट (शिवद्वार) निवासी श्रीराम (45) पुत्र गोटई बैगा गांव के कुछ लोगों के साथ ग्राम परसिया गए थे। वापसी के दौरान मुक्खा फॉल पहुंचे, जहां तेज बहाव में फंसकर श्रीराम लापता हो गए। परिजनों ने खुद तलाश की, लेकिन कोई सफलता न मिलने पर रविवार को पुलिस को सूचना दी।
दूसरी घटना: पिकनिक मनाने आए युवक बहे
इसी बीच रविवार को रॉबर्ट्सगंज से चार युवक — विशाल पटेल, शिवम, राहुल पटेल और इंद्रजीत पटेल पिकनिक मनाने मुक्खा फॉल पहुंचे। चारों युवक पानी से घिरे एक टीले पर खाना बना रहे थे। इसी दौरान अचानक गेट खुलने से पानी का बहाव तेज हो गया।
बाहर निकलने की कोशिश में राहुल पटेल (पुत्र परमेश्वर पटेल, निवासी नई बाजार रॉबर्ट्सगंज) और
इंद्रजीत पटेल (पुत्र स्व. रामअचल पटेल, निवासी रॉबर्ट्सगंज)
तेज धारा में बह गए और लापता हो गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों लापता लोगों की तलाश शुरू कराई। सोमवार सुबह तक कोई सफलता नहीं मिल पाई थी। अधिकारियों ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम भी बुला ली गई है।
फिलहाल मौके पर शांति और कानून-व्यवस्था सामान्य है।
सुरक्षा पर उठे सवाल
लगातार हो रही घटनाओं ने एक बार फिर मुक्खा फॉल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं।
यह हादसा Sonbhadra Mukkha Fall Accident के रूप में चर्चाओं में है और प्रशासन अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हो गया है।