Weight Loss Injection : एक इंजेक्शन से मोटापा, डायबिटीज और हार्ट अटैक पर काबू

Weight Loss Injection : लखनऊ के एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में हुई एक रिसर्च ने हेल्थ सेक्टर में नई उम्मीद जगा दी है। इस स्टडी में पता चला है कि हफ्ते में सिर्फ एक बार लिया जाने वाला आर्टिफिशियल इन्क्रेटिन हार्मोन इंजेक्शन (Weight Loss Injection) न केवल वजन कम करता है बल्कि डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को भी घटाता है।

रिसर्च में क्या निकला सामने

रिसर्च में 55 मरीजों को शामिल किया गया जिनकी उम्र 35 से 65 साल के बीच थी और जिनका BMI 27 से ज्यादा था यानी वे ओवरवेट या मोटापे से ग्रस्त थे।
सभी मरीजों को पेट में लगाया जाने वाला एक खास इन्क्रेटिन हार्मोन इंजेक्शन दिया गया, जिसे हफ्ते में सिर्फ एक बार लेना होता है।
कुछ महीनों तक इंजेक्शन लेने के बाद मरीजों में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए।

कैसे काम करता है यह इंजेक्शन

यह इंजेक्शन शरीर में बनने वाले नेचुरल इन्क्रेटिन हार्मोन का आर्टिफिशियल वर्जन है।
खाने के बाद यह हार्मोन इंसुलिन रिलीज को बढ़ाता है, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है।
यह फूड डाइजेशन की स्पीड धीमी कर देता है, जिससे लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है और ओवरईटिंग से बचाव होता है।

मरीजों में क्या बदलाव दिखे

25% तक वजन में कमी
20% तक हाई ब्लड प्रेशर का खतरा कम
40% तक डायबिटीज का रिस्क घटा
55% तक हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा कम हुआ

कीमत

वर्तमान में यह इंजेक्शन मार्केट में उपलब्ध है लेकिन इसकी कीमत लगभग ₹17,000 प्रति डोज है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जैसे-जैसे इसका प्रोडक्शन और यूज बढ़ेगा, कीमत भी घट सकती है और यह आम लोगों की पहुंच में आ सकेगा।

यह रिसर्च मोटापा और डायबिटीज से जूझ रहे करोड़ों लोगों के लिए एक नई उम्मीद की तरह है। भविष्य में यह Weight Loss Injection हेल्थकेयर सेक्टर में गेमचेंजर साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *