Dunith Wellalage father death news Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले के दौरान मैदान पर बेहद भावुक दृश्य देखने को मिला। श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) को मैच के बीच ही उनके पिता सुरंगा वेल्लालागे के निधन की दुखद खबर मिली। बताया जा रहा है कि उनके पिता की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई।
टीम मैनेजमेंट ने बीच मैच में ही दुनिथ को यह खबर दी, जिसके बाद वे भावुक हो उठे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में टीम स्टाफ और मैनेजर उन्हें सांत्वना देते नजर आए।
पिता की मौत के बाद भी खेलने को तैयार हुए वेल्लालागे
सबसे बड़ी बात यह रही कि पिता की मौत की खबर मिलने के बावजूद दुनिथ वेल्लालागे ने मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया। वे टीम के लिए पैड पहनकर मैदान में उतरे और मैच पूरा करने का जज्बा दिखाया। हालांकि, उनका प्रदर्शन फीका रहा। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 49 रन खर्च किए और केवल 1 विकेट हासिल कर सके।
पारी के अंतिम ओवर में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने उन पर लगातार 5 छक्के जड़ दिए। इसके बावजूद दुनिथ ने टीम का साथ नहीं छोड़ा।
अफगानिस्तान की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और उनके 71 रन पर ही 5 विकेट गिर गए। हालांकि, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने शानदार बल्लेबाजी कर स्कोर को 169 रन तक पहुंचाया।
श्रीलंका की शानदार जीत और सुपर-4 में एंट्री
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम भी शुरुआती झटकों से जूझी, लेकिन कुसल मेंडिस ने 52 गेंदों पर 74 रन की शानदार पारी खेली। उनकी पारी में 10 चौके शामिल रहे। उनके अलावा कुसल परेरा (28 रन) और कामिंदु मेंडिस (24 रन) ने अहम योगदान दिया।
श्रीलंका ने 6 विकेट शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल किया और जीत के साथ सुपर-4 में जगह पक्की कर ली। वहीं अफगानिस्तान की टीम इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस ग्रुप से बांग्लादेश और श्रीलंका ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
एशिया कप 2025 का यह मैच श्रीलंका की जीत के साथ-साथ दुनिथ वेल्लालागे के लिए एक भावुक पल बन गया। पिता के निधन की खबर के बावजूद उनका मैदान पर उतरना क्रिकेट जगत के लिए मिसाल साबित हुआ।