Ameesha Patel Marriage : 50 की उम्र में क्यों सिंगल हैं Ameesha Patel, एक्ट्रेस ने शादी ना करने की असली वजह बताई

Ameesha Patel Marriage News: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अमीषा पटेल (Ameesha Patel) आज भी अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। 50 साल की उम्र में भी वह सिंगल हैं और शादी नहीं की। हाल ही में उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर इस बात का खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्होंने अब तक शादी नहीं की।

अमीषा पटेल ने कहा कि उन्होंने स्कूल से लेकर करियर की शुरुआत तक कभी भी लड़कों के पीछे नहीं भागा। उनके पास हमेशा रिश्तों के ऑफर आते रहे, लेकिन ज्यादातर लोग शादी के बाद चाहते थे कि वह काम छोड़कर घर पर रहें। इस पर एक्ट्रेस ने साफ कहा कि,
“मैंने अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा किसी की बेटी बनकर बिताया है और अब पूरी जिंदगी सिर्फ किसी की पत्नी बनकर नहीं बिताना चाहती थी। पहले मैं अमीषा पटेल बनना चाहती थी।”

करियर को चुना, छोड़ा पहला प्यार

अमीषा ने बताया कि उनका एक सीरियस रिश्ता फिल्मों में आने से पहले था। वह साउथ बॉम्बे के एक बड़े इंडस्ट्रियल परिवार से ताल्लुक रखने वाले शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं। सबकुछ ठीक था लेकिन जब अमीषा ने फिल्मों में आने का फैसला किया तो उनके पार्टनर इसके खिलाफ थे। यही वजह रही कि अमीषा ने प्यार से ज्यादा करियर को चुना।

क्या कभी शादी करेंगी अमीषा पटेल

अमीषा पटेल का कहना है कि उनका एटीट्यूड कभी “नो” कहने वाला नहीं रहा। वह शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें कोई योग्य साथी मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी उन्हें अच्छे परिवारों से ऑफर मिलते हैं और यहां तक कि उनकी आधी उम्र के लोग भी उन्हें डेट पर ले जाना चाहते हैं।

अमीषा के मुताबिक,

“एक पुरुष का मानसिक रूप से मैच्योर होना जरूरी है। मैंने कई बड़े उम्र के लोगों को भी देखा है जिनका आईक्यू मक्खी जितना है। इसलिए उम्र से ज्यादा दिमाग और सोच मायने रखती है।”

इस खबर का सार यही है कि Ameesha Patel Marriage अब तक नहीं हुई क्योंकि वह अपने करियर और पहचान को किसी रिश्ते के लिए कुर्बान नहीं करना चाहती थीं। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि अगर सही इंसान मिला तो वह शादी के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *