Rahul Gandhi Vote Chori Allegations : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (18 सितंबर, 2025) को फिर से ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार लोकतंत्र की हत्या करने वालों और ‘वोट चोरों’ की रक्षा कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने कर्नाटक के अलंद विधानसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए दावा किया कि कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम सुनियोजित तरीके से मतदाता सूची से हटाए गए हैं.
उन्होंने देर शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“देश के Yuva, देश के Students, देश की Gen Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे. मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं. जय हिंद!”
बीजेपी का पलटवार: ‘झूठा विमर्श और घुसपैठिए की राजनीति’
राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से झूठा विमर्श फैलाती रही है. उन्होंने कहा, “जैसे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि हम अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण खत्म करने जा रहे हैं, जबकि ऐसा कभी नहीं हुआ. अब वे वोट चोरी का झूठ फैला रहे हैं.”
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि उनकी राजनीति का एकमात्र एजेंडा “घुसपैठियों को बचाना” है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी की बात करती है, लेकिन अवैध मतदाताओं की रक्षा कर इन समुदायों के असली हितों को नुकसान पहुंचा रही है.
चुनाव आयोग का बयान
निर्वाचन आयोग (EC) ने राहुल गांधी के आरोपों को पूरी तरह “गलत और निराधार” बताया. आयोग ने कहा:
“किसी भी वोट को ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति द्वारा हटाया नहीं जा सकता. कांग्रेस नेता ने गलत धारणा बनाई है.”
राजनीतिक मायने
राहुल गांधी का ‘Gen Z’ और ‘संविधान बचाने’ वाला बयान युवाओं और नए मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश माना जा रहा है.
बीजेपी लगातार कांग्रेस पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाती रही है.
आने वाले चुनावों से पहले यह मुद्दा विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच बड़ा राजनीतिक विवाद बनता दिख रहा है.