Varanasi News : वाराणसी के कचहरी परिसर में मंगलवार को बड़ा बवाल हो गया। अधिवक्ताओं ने बड़ागांव थाने में तैनात दरोगा मिथिलेश समेत चार पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। इस घटना से पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई और हालात बेकाबू हो गए।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बड़ागांव थाने में जमीन के एक प्रकरण को लेकर वकीलों और पुलिस के बीच विवाद हुआ था। उसी मामले को लेकर मंगलवार को कचहरी में फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई और वकीलों ने दरोगा समेत पुलिसकर्मियों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
गंभीर रूप से घायल दरोगा को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएम सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) शिवहरि मीणा मौके पर पहुंचे और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत शुरू की। हालात को काबू में करने के लिए कमिश्नरेट की पांच थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
इस घटना के बाद पूरे कचहरी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।