Railway Aadhar Verification : 1 अक्टूबर 2025 से IRCTC रिजर्वेशन टिकट बुकिंग पर भी आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। तत्काल टिकट के बाद अब रिजर्वेशन टिकट पर यह नियम लागू होगा। जानें यात्रियों को क्या होगा फायदा।
Railway Aadhar Verification : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब 1 अक्टूबर 2025 से रिजर्वेशन टिकट बुकिंग के लिए भी आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है।
रेलवे ने हाल ही में तत्काल टिकट पर आधार वेरिफिकेशन लागू किया था और अब रिजर्वेशन टिकट पर भी यही नियम लागू होगा।
नए नियम क्या कहते हैं ?
रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट केवल आधार वेरिफाइड यात्री ही ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे।
इसके बाद भी शुरुआती 10 मिनट तक आम यात्रियों को अधिकृत एजेंट्स पर प्राथमिकता दी जाएगी।
रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर की बुकिंग टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं होगा।
क्यों लिया गया ये फैसला ?
पहले दलाल और सॉफ्टवेयर की मदद से टिकट बुक कर लिया जाता था, जिससे असली यात्रियों को परेशानी होती थी।
अब आधार वेरिफिकेशन से केवल असली यात्री ही टिकट बुक कर पाएंगे।
यात्रियों को मिलेगा फायदा
टिकट बुकिंग आसान होगी
एजेंट्स की वजह से होने वाली दिक्कतें कम होंगी
असली यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी
रेलवे का यह नया नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो जाएगा।