USA TikTok Deal: ट्रंप और शी जिनपिंग की वार्ता से पहले बड़ा समझौता

USA TikTok Deal : मैड्रिड में अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच हुई आर्थिक और व्यापारिक वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक पर बड़ी घोषणा की है। ट्रंप ने सोमवार (15 सितंबर, 2025) को संकेत दिया कि चीन के साथ ऐसा समझौता हो गया है, जिसके तहत टिकटॉक अमेरिकी बाजार में काम करना जारी रख सकेगा।

यह समझौता उस समय हुआ है जब बाइटडांस को अपनी अमेरिकी हिस्सेदारी बेचने की 17 सितंबर की डेडलाइन नज़दीक थी। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
“यूरोप में अमेरिका और चीन के बीच बड़ी व्यापारिक बैठक बहुत सफल रही। एक विशेष कंपनी पर भी समझौता हुआ, जिसे हमारे देश के युवा बहुत बचाना चाहते थे। वे बहुत खुश होंगे। मैं शुक्रवार को राष्ट्रपति शी से बात करूंगा। हमारे रिश्ते अब भी बहुत मजबूत हैं।”

टिकटॉक पर अमेरिकी कानून और बाइटडांस की हिस्सेदारी

अमेरिका ने 19 जनवरी 2025 को कानूनी रूप से टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, ऐप अभी भी अमेरिका में काम कर रहा है। अमेरिकी संसद ने 2024 में कानून पारित किया था कि यदि बाइटडांस अपनी अमेरिकी हिस्सेदारी नहीं बेचती, तो टिकटॉक पर पूरी तरह बैन लागू कर दिया जाएगा।

मैड्रिड में अमेरिका-चीन वार्ता

इस डील का ऐलान उस वक्त हुआ, जब मैड्रिड में अमेरिका और चीन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच नई दौर की आर्थिक वार्ता हो रही थी। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ट्रेज़री सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट और ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जेमिसन ग्रीयर कर रहे थे, जबकि चीनी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग कर रहे थे।

अमेरिका-चीन संबंधों की जटिलताएं

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह समझौता अस्थायी राहत जरूर देगा, लेकिन अमेरिका-चीन संबंध अब भी जटिल बने हुए हैं। व्यापार विवाद, तकनीकी उद्योग पर नियंत्रण की जंग और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों ने दोनों देशों के रिश्तों को तनावपूर्ण बना दिया है।

चीन ने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों द्वारा लगाए जा रहे अतिरिक्त शुल्कों को “धौंस जमाना” बताया है और चेतावनी दी है कि अगर ऐसा हुआ तो वह भी कड़े जवाबी कदम उठाएगा।

ट्रंप और चीन के बीच हुआ यह समझौता टिकटॉक के 17 करोड़ अमेरिकी यूजर्स के लिए बड़ी राहत है। अब सबकी निगाहें शुक्रवार को होने वाली ट्रंप-शी जिनपिंग बातचीत पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *