Seva Pakhwada 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक कर आगामी 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक चलने वाले ‘सेवा पखवाड़ा 2025’ की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सिर्फ कार्यक्रमों तक सीमित न होकर, ‘अंत्योदय से राष्ट्रोदय’ की भावना का साकार स्वरूप होगा।
सेवा पखवाड़ा 2025: प्रमुख तिथियाँ
17 सितम्बर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस व शुभारंभ
25 सितम्बर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती
02 अक्तूबर: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर समापन
सेवा पखवाड़ा में होंगे ये कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी जनपदों में निम्न प्रमुख कार्यक्रम आयोजित होंगे:
स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण
रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर
चित्रकला, खेलकूद व मैराथन प्रतियोगिताएँ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर प्रदर्शनी
‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत मेले-प्रदर्शनियाँ
प्रबुद्ध वर्ग संवाद और संगोष्ठियाँ
नमो वन और नमो पार्क की स्थापना
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान ‘नमो वन’ और ‘नमो पार्क’ की स्थापना की जाए। साथ ही दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे और विशिष्ट जनों का सम्मान भी किया जाएगा।
गांधी-शास्त्री की प्रेरणा
योगी ने कहा कि गांधी जी का स्वदेशी और स्वच्छता का संदेश तथा शास्त्री जी का ‘जय जवान-जय किसान’ का मंत्र जीवन में उतारा जाना चाहिए।
रिपोर्टिंग और जनभागीदारी
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम की रिपोर्ट ‘नमो ऐप’ और ‘सरल पोर्टल’ पर अपलोड की जाए। सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित हो।
Seva Pakhwada 2025 का उद्देश्य गरीब, वंचित और शोषित वर्गों की सेवा के साथ समाज को स्वच्छता, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना है।