Adani Power : अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों में आज जोरदार तेजी दर्ज की गई। कारोबार के दौरान शेयर 4.74% चढ़कर 638.70 रुपये पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी द्वारा भूटान सरकार की कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्प (DGPC) के साथ हुए 570 मेगावाट हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की डील के बाद देखने को मिली।
6000 करोड़ रुपये का निवेश
भूटान के वांगछू प्रोजेक्ट में पावर प्लांट और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए करीब 6000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। काम 2026 से शुरू होकर अगले पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य है। इस प्रोजेक्ट से भूटान की बिजली जरूरतें पूरी होंगी और भारत को भी बिजली निर्यात की जाएगी।
अडानी ग्रुप का निवेश प्लान
गौतम अडानी की अगुवाई वाला समूह वित्त वर्ष 2032 तक पावर सेक्टर में लगभग 60 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहा है। इसमें रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी को FY25 के 14.2 गीगावाट से बढ़ाकर 50 गीगावाट करने का लक्ष्य शामिल है।
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) भारत में बड़े पैमाने पर सोलर और विंड एनर्जी फार्म प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। साथ ही FY30 तक 30,000 किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइनें स्थापित करने की योजना भी है।
अडानी पावर की मौजूदा कैपेसिटी
वर्तमान में अडानी पावर 17.6 गीगावाट की क्षमता के साथ भारत की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक कंपनी है। FY32 तक इसे 41.9 गीगावाट तक बढ़ाने के लिए 22 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा। कंपनी की मौजूदगी गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में है। गुजरात में कंपनी का 40 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट भी संचालित है।
भूटान डील से निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है और इससे अडानी पावर के शेयरों में आने वाले समय में और तेजी देखने को मिल सकती है।