Asia Cup 2025 Contenders : एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. गत विजेता भारत अपनी कप्तानी में सूर्यकुमार यादव के साथ खिताब बचाने उतरेगा. हालांकि भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान भी इस बार खिताब जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
भारत – नंबर-1 दावेदार
भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पिछले 40 में से 35 टी20 मैच जीते हैं. हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी से भारत की ताकत और भी बढ़ गई है.
श्रीलंका – 6 बार का विजेता
श्रीलंका अब तक 6 बार एशिया कप जीत चुका है. पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और कप्तान चरिथ असलंका जैसे धाकड़ खिलाड़ियों के दम पर टीम सातवां खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी.
बांग्लादेश – लगातार सुधार में
लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले 8 टी20 मैचों में टीम सिर्फ एक बार हारी है. दो बार एशिया कप फाइनल खेल चुकी बांग्लादेश इस बार भी उलटफेर कर सकती है.
पाकिस्तान – नए कप्तान के साथ उम्मीदें
पाकिस्तान की कमान अब सलमान आगा के हाथ में है. पिछली चार में से तीन टी20 सीरीज जीतकर आई पाक टीम में नया आत्मविश्वास देखा जा रहा है. स्पिनर मोहम्मद नवाल की फॉर्म भी UAE की पिचों पर पाकिस्तान की ताकत बनेगी.
इस बार एशिया कप में भारत का मुकाबला श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसी दावेदार टीमों से होगा, जिससे टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ जाएगा.