The Conjuring Last Rites Box Office Collection: हॉरर फ्रेंचाइजी ‘द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने सिर्फ 3 दिन में 500 करोड़ कमा लिए हैं, जबकि टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ 50 करोड़ भी पार नहीं कर पाई।
The Conjuring Last Rites Collection: हॉलीवुड की पॉपुलर हॉरर फ्रेंचाइजी द कन्ज्यूरिंग का नया पार्ट “The Conjuring Last Rites” रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 3 दिनों में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, बॉलीवुड की बड़ी एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।
‘द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ का निर्देशन माइकल केव्स ने किया है। इस फिल्म में पहले की तरह पैट्रिक विल्सन और वेरा फारमिगा की जोड़ी नजर आई है, जिन्हें दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
इस फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था, दूसरा 2016 में और तीसरा 2021 में आया था। तीनों फिल्मों ने शानदार बिजनेस किया था और अब चौथे पार्ट ने भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।
जहां ‘The Conjuring Last Rites’ के कलेक्शन लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, वहीं ‘Baaghi 4’ को दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।