एक करोड़ से फिल्म बनाई, मुनाफा खाया; पवन सिंह सहित चार पर धोखाधड़ी का केस

Pawan Singh Fraud Case : भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) समेत चार लोगों के खिलाफ वाराणसी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। होटल और टूर एंड ट्रैवल्स कारोबारी विशाल सिंह ने आरोप लगाया है कि फिल्म बनाने के नाम पर उनसे 1.13 करोड़ रुपये वसूले गए, लेकिन मुनाफे में कोई हिस्सा नहीं दिया गया।

क्या है पूरा मामला ?

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर निवासी कारोबारी विशाल सिंह ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट के आदेश पर मंगलवार देर रात पवन सिंह, फिल्म निर्माता अरविंद चौबे, प्रेमशंकर राय और उनकी पत्नी सीमा राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2017 में मुंबई में पढ़ाई के दौरान उनकी पहचान प्रेमशंकर राय और सीमा राय से हुई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को फिल्म में लिया जाएगा और यूपी सरकार की सब्सिडी से पैसा वापस मिल जाएगा।

इसके बाद 2018 में कई किस्तों में उनकी कंपनी श्रेयस फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के खाते में 32.60 लाख रुपये भेजे गए। नवंबर 2018 में फिल्म की शूटिंग भी शुरू हुई।

आरोप: मुनाफा हड़प लिया, हिस्सा नहीं दिया

विशाल सिंह ने आरोप लगाया कि पवन सिंह और उनके सहयोगियों ने फिल्म बनाने के बाद मुनाफा आपस में बांट लिया। जबकि समझौते के अनुसार मुनाफे का 50% निर्माता, 25% सह-निर्माता, 20% अभिनेता और 5% निर्देशक को मिलना था। लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं दिया गया।

जांच शुरू

सीजेएम मनीष कुमार के आदेश पर केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *