मुंबई के लालबाग के राजा पहनेंगे काशी विश्वनाथ धाम का अंगवस्त्रम, भेजा गया आशीर्वाद

Ganesh Utsav 2025 : मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग के राजा इस बार बेहद खास परिधान से सुशोभित होंगे। वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम से आशीर्वाद स्वरूप 11 मीटर लंबा और 3 मीटर चौड़ा अंगवस्त्रम (दुपट्टा) बृहस्पतिवार को लालबाग के राजा को अर्पित किया जाएगा। इस पर “जय श्री काशी विश्वनाथ” अंकित है।

नमामि गंगे की ओर से भेजा गया यह दुपट्टा सनातनी संस्कृति और स्वदेशी भावना का संदेश लेकर आया है। आयोजन के दौरान इनफ्लुएंसर सूर्यांशु शुक्ला ‘स्टोरीज ऑफ काशी’ के माध्यम से इसे मुंबई के लालबाग के राजा को समर्पित करेंगे।

आशीर्वाद के साथ स्वदेशी का संदेश

श्री काशी विश्वनाथ दरबार से अंगवस्त्रम भेजते समय “हर-हर महादेव” और “गौरीनंदन की जय” के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा –

“एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना देश के विकास के लिए बेहद जरूरी है। त्योहारी सीजन में उपहार, कपड़े और साज-सज्जा की चीजें Made in India होनी चाहिए। हर भारतीय को स्वदेशी अपनाना चाहिए।”

आयोजन में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या

इस अवसर पर सूर्यांशु शुक्ला के साथ शिवांग शर्मा, आयुष तिवारी, समर्थ शर्मा, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आचार्य अंकित भारती, भुवन सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *