अमेरिका के पूर्व NSA का आरोप- ट्रंप ने पाकिस्तान डील के कारण भारत-अमेरिका रिश्ते कमजोर किए

अमेरिका के पूर्व NSA जैक सुलिवन का बड़ा बयान

India-US Relations : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जैक सुलिवन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान में ट्रंप परिवार के कारोबारी सौदों की वजह से भारत-अमेरिका संबंध (India-US Relations) कमजोर हुए हैं। सुलिवन ने इसे अमेरिका की “बड़ी रणनीतिक गलती” करार दिया।

पाकिस्तान डील से बिगड़े रिश्ते

सुलिवन ने MeidasTouch यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा कि ट्रंप की विदेश नीति की सबसे कम रिपोर्ट की गई कहानियों में से एक यह है कि पाकिस्तान में उनके परिवार के कारोबारी रिश्तों की वजह से भारत से दूरी बढ़ गई। उन्होंने कहा कि इससे न केवल भारत-अमेरिका साझेदारी कमजोर हुई बल्कि जर्मनी, जापान और कनाडा जैसे देशों का भी भरोसा अमेरिका पर से उठने लगा।

भारत क्यों है अहम साझेदार ?

सुलिवन ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और दशकों से अमेरिका ने भारत के साथ रिश्ते मजबूत करने पर काम किया है। तकनीक, अर्थव्यवस्था, टैलेंट और खासतौर पर चीन से निपटने के मामले में भारत, अमेरिका का अहम साझेदार होना चाहिए। लेकिन ट्रंप की नीतियों ने इस रिश्ते को नुकसान पहुंचाया।

ट्रंप परिवार की पाकिस्तान क्रिप्टो डील

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी साल अप्रैल में वर्ल्ड लिबर्टी फाउंडेशन (WLF), जो ट्रंप समर्थित संगठन है, ने पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल (PCC) के साथ समझौता किया था। माना जाता है कि ट्रंप और उनके करीबी इसमें करीब 60% हिस्सेदारी रखते हैं। सुलिवन का कहना है कि इस डील ने सीधे तौर पर ट्रंप की विदेश नीति को प्रभावित किया और भारत-अमेरिका रिश्तों को पीछे धकेल दिया।

अमेरिका की छवि पर असर

सुलिवन ने जोर देकर कहा कि अमेरिका की ताकत हमेशा से उसकी भरोसेमंद साझेदारी में रही है। भारत के साथ रिश्तों को कमजोर करना न सिर्फ दोनों देशों के हितों के लिए हानिकारक है बल्कि इससे दुनिया भर में अमेरिका की छवि भी कमजोर हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *