Varanasi Crime News : वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंहवार गांव में बीती रात एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अनिल भारती (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रेमिका समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हत्या के पीछे प्रेम संबंध और दूसरी शादी से उपजा विवाद सामने आ रहा है।
खेत में सोते समय हुई वारदात
जानकारी के अनुसार, अनिल रात में खाना खाने के बाद घर से 100 मीटर दूर खेत में चारपाई पर सोने गया था। रात करीब 11 बजे अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन काट दी। गंभीर रूप से घायल अनिल किसी तरह घर तक पहुंचा और पिता को आवाज दी। दरवाजा खुलने से पहले ही वह चौखट पर बेहोश हो गया।
एंबुलेंस नहीं पहुंची, रास्ते में मौत
परिजनों ने 108 नंबर एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक गाड़ी नहीं आई। इसके बाद परिवारजन उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रेम प्रपंच बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि अनिल का चांदपुर की एक महिला से प्रेम संबंध था। महिला तीन बच्चों की मां है। 28 मई को अनिल ने दूसरी शादी सूरज देवी से की थी, लेकिन गौना अभी नहीं हुआ था। शादी की खबर पर प्रेमिका ने नाराजगी जताई थी। शक है कि इसी रंजिश में हत्या की गई।
पुलिस जांच और कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने जांच की। सीसीटीवी कैमरे खराब मिले। आशनाई को केंद्र मानकर पुलिस जांच कर रही है। अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह और डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया।
क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध
चौबेपुर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में लगातार अपराध बढ़े हैं। इससे पहले भी रेलवे ट्रैक किनारे और नहर में शव मिलने की घटनाएं हुई थीं, जिनका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।
राजनीतिक हलचल
अनिल की हत्या के बाद बसपा और सपा नेताओं ने परिवार से मुलाकात की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। हालांकि परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन करने से इनकार कर दिया।