SOG-2 Varanasi : वाराणसी में SOG-2 की बड़ी कार्रवाई: अवैध स्पा, हुक्का बार और ऑनलाइन जुए का भंडाफोड़, 85 गिरफ्तार

SOG-2 वाराणसी ने एक माह में अवैध स्पा, हुक्का बार और ऑनलाइन जुए के अड्डों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 85 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लाखों की नकदी और दर्जनों मोबाइल जब्त किए।

वाराणसी में SOG-2 की ताबड़तोड़ कार्रवाई

SOG-2 Varanasi : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में गठित SOG-2 टीम ने गठन के महज एक माह के भीतर ही अवैध गतिविधियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 85 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें अवैध स्पा सेंटर, हुक्का बार और ऑनलाइन जुए/लॉटरी गिरोह शामिल हैं।

अवैध स्पा और देह व्यापार पर शिकंजा

SOG-2 ने थाना चितईपुर, फूलपुर और भेलूपुर क्षेत्रों में छापेमारी की।
The Relax Spa, The Glamour Spa, HB Paying Guest House और अंशिका गेस्ट हाउस पर कार्रवाई हुई।
पुलिस ने 19 महिलाएं और 16 पुरुष अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
इन केंद्रों को अनैतिक देह व्यापार और अवैध धंधों का अड्डा करार दिया गया।

हुक्का बार पर कार्रवाई

थाना सिगरा क्षेत्र में संचालित हुक्का बार पर छापेमारी की गई। यहां से 6 अभियुक्त गिरफ्तार हुए और पुलिस ने ₹5,000 नकद बरामद किए।

ऑनलाइन जुए और लॉटरी नेटवर्क का खुलासा

थाना कैंट, शिवपुर, जैतपुरा, चौक, भेलूपुर और सिगरा क्षेत्रों में लगातार दबिश दी गई।
कुल 50 से अधिक अभियुक्त गिरफ्तार हुए।
पुलिस ने ₹92,690 नकद, 34 एंड्रॉइड फोन और 2 कीपैड मोबाइल जब्त किए।
सबसे बड़ी कार्रवाई रमाकांत नगर कॉलोनी, सिगरा में हुई, जहां अकेले ₹33,020 नकद और कई मोबाइल बरामद हुए।

पुलिस की सख्त मंशा स्पष्ट

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि “जनपद वाराणसी में अपराध और अवैध गतिविधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। संगठित अपराध और विशेष अपराधों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही जारी रहेगी। आमजन की सुरक्षा और शांति हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

यह कार्रवाई वाराणसी में पुलिस की सख्त और प्रभावी कार्यशैली को दर्शाती है, जिससे आमजन के बीच सुरक्षा और भरोसे की भावना मजबूत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *