Varanasi News : देव-दीवाली 2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, गंगा महोत्सव 1 से 4 नवंबर तक राजघाट पर

Dev Dipawali 2025 Varanasi : वाराणसी में देव-दीवाली 2025 और गंगा महोत्सव को लेकर मंडलायुक्त एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए आयोजन को भव्य और सुरक्षित बनाने पर जोर दिया गया।

सरकार ने देव-दीवाली को प्रांतीय मेला घोषित किया है। इसके बाद प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों में तेजी ला दी गई है। गंगा महोत्सव 2025 का आयोजन 1 से 4 नवंबर तक राजघाट पर होगा, जहां देशभर से चयनित कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि गंगा में केवल स्वच्छ और प्रदूषण रहित नावों का संचालन होगा। पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और घाटों पर सकारात्मक वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा।

सुरक्षा और यातायात व्यवस्था

पुलिस विभाग को देव-दीवाली के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने और चेतसिंह घाट पर लेजर शो के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

सफाई और सजावट

नगर निगम को घाटों की सीढ़ियों से बाढ़ के बाद जमी सिल्ट हटाने, विशेष सफाई अभियान चलाने और प्रमुख मार्गों व भवनों की विद्युत सजावट सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।

स्वास्थ्य सेवाएं

स्वास्थ्य विभाग को आयोजन स्थल पर चिकित्सा कैंप, एम्बुलेंस और नावों पर डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

अन्य तैयारियां

बैठक में कलाकारों के चयन, दिया-तेल-बाती वितरण, बजड़ा व्यवस्था और प्रचार-प्रसार जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। एडीएम सिटी को गंगा समितियों और नाविक संगठनों के साथ लगातार संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *