Varanasi Gutkha Factory Raid: वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में स्थित एक गुटखा फैक्ट्री पर स्टेट जीएसटी (SGST) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार चंदापुर पुलिस चौकी के पास चल रही इस फैक्ट्री पर एसजीएसटी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू राम प्रकाश के नेतृत्व में तीन टीमों ने छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान अफसरों को देखकर फैक्ट्री में हड़कंप मच गया और कई कर्मचारी मौके से भाग निकले। वहीं फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन एसजीएसटी टीम ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। फिलहाल अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है। छापेमारी की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री से जुड़े आधा दर्जन से अधिक गोदामों के कर्मचारी शटर गिराकर फरार हो गए। वर्तमान में विभागीय अधिकारी फैक्ट्री और गोदामों से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं।