Chandra Grahan 2025: चंद्रग्रहण पर बदले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट और आरती के समय, जानें पूरी डिटेल

Chandra Grahan 2025: 7 सितंबर को लगने वाले खग्रास चंद्रग्रहण के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट ढाई घंटे पहले बंद हो जाएंगे। आरती का समय भी बदला गया है। जानें पूरी जानकारी।

Chandra Grahan 2025 : साल 2025 में 7 सितंबर को लगने वाला खग्रास चंद्रग्रहण बेहद खास रहने वाला है। यह चंद्रग्रहण रात 9:57 बजे से 11:41 बजे तक रहेगा और इसका मोक्ष रात 1:27 बजे होगा। यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा और इसकी अवधि साढ़े तीन घंटे की होगी।

इस दौरान सूतक काल नौ घंटे पहले से ही मान्य होगा। परंपरा के अनुसार, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में ग्रहण के लगभग ढाई घंटे पहले ही कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

बदला गया आरती का समय

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से जारी सूचना के अनुसार:

संध्या आरती: शाम 4:00 से 5:00 बजे तक
श्रृंगार भोग आरती: शाम 5:30 से 6:30 बजे तक
शयन आरती: शाम 7:00 से 7:30 बजे तक

शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे और चंद्रग्रहण समाप्ति के बाद ही पुनः खोले जाएंगे।

100 साल बाद अनोखा संयोग

खास बात यह है कि इस बार पितृपक्ष में चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण का दुर्लभ संयोग बन रहा है। हालांकि, सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन चंद्रग्रहण स्पष्ट रूप से देखा जा सकेगा।

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय के अनुसार ही दर्शन व पूजा की योजना बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *